Free Blogging Course In Hindi

Blogging

पूरी दुनिया में लगभग 600 मिलियन ब्लॉग और 1.5 बिलियन से अधिक वेबसाइट है

जिसमे से केवल 25% ब्लॉग, वेबसाइट ही पैसा कमा पाती हैं, जिसके पीछे कारण है सही Guidence का ना मिलना और Spam करना। 

Free Blogging Course In Hindi

ब्लॉगिंग सीखने और ब्लॉगिंग पैसा कमाने के लिए हम आपके लिए “फ्री ब्लॉगिंग कोर्स” लेकर आए हैं। जो आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने के लिए काफी है। 

ब्लॉगिंग करने के 5 सबसे बड़े फायदे :

  • ब्लॉगिंग करके आप अपनी ऑनलाइन पहचान बना सकते हैं। 
  • घर बैठे ऑनलाइन अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। 
  • आप हर दिन कुछ ना कुछ नया सीख सकते हैं। 
  • ब्लॉगिंग करने से तकनीकी ज्ञान प्राप्त होता है। 
  • ब्लॉगिंग से आप खुद के बॉस बन सकते हैं। 

Blogging इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है ?

Blogging” लोकप्रिय होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि यह ऑनलाइन है, जिसके माध्यम से लाखों-करोड़ों ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

ब्लॉगिंग हर कोई शुरू कर सकता है, इसमें अधिक पैसे भी नहीं लगते और यह करने में भी आसान है, जिसके कारण ब्लॉग्गिंग की लोकप्रियता दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

आप इसमें क्या सीखने वाले हैं ?

Free Blogging Course In Hindi में हम Step By Step ब्लॉगिंग की मार्गदर्शिका रख रहे है। 

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको केवल 6 चरणों से होकर गुजरना होता है :

  1. Pick A Blog Name
  2. Get Your Blog Online
  3. Customize Your Blog
  4. Write Articles & Publish
  5. Permote Your Blog
  6. Make Money Blogging

Basic Introduction : About Blogging 

  • Blog क्या होता है ?
  • Blogging क्या होती है
  • ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होता है ?
  • ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है ?
  • WordPress क्या होता है ?
  • Blogger Platform क्या है ?
  • Hosting क्या होती है ?
  • Domain Name किसे कहते है ?

Chapter No#1. How Choose Profitable Niche In Hindi 

अक्सर नए ब्लॉगर यह गलती करते हैं की वह गलत टॉपिक्स का चुनाव कर लेते हैं, 

जिसकी वजह से वह ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाते, गलत यानी वह Blog Niche जिसमे कम्पटीशन अधिक होता है 

ब्लॉगिंग के इस Free Course में हम आपको Blog टॉपिक को चुनने में सहायता करेंगे, क्योंकि इसमें बहुत कुछ शामिल है जिसमे आप खो सकते हैं 

जैसे : Micro Niche, Multi Niche, Nano Niche आदि। 

Chapter No#2. How to Choose Blog Name In Hindi

जिस टॉपिक पर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं, यदि उसी से जुड़ा ब्लॉग का नाम रखा जाए, तो यह आपकी ब्रांडिंग को दर्शाता है।

इस चैप्टर में हम आपको अपने ब्लॉग का नाम क्या रखना है इस पर सलाह देंगे,

जो आपके Niche से मिलता जुलता होगा, इससे आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग भी हो जाएगी। 

Chapter No#3. How To Choose Blogging Platform In Hindi

WordPress Platform : 70% ब्लॉग और वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनाई जाती है क्युकी यह सस्ती, अच्छी और आसान है। 

Blogger Platform : यदि आप फ्री में कोई ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट करना चाहते हैं, तो ब्लॉगर प्लेटफार्म सबसे अच्छा रहेगा। 

इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पढ़ती। 

Others Platform : ब्लॉग बनाने के लिए और भी कई प्लेटफार्म है जैसे – Wix, Zyro, Weebly आदि। 

आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा होगा, और क्यों ? इस चैप्टर में आप वह सीखेंगे। 

Chapter No#4. How To Do Keyword Research In Hindi

इसमें आप जानेंगे की अपने ब्लॉग के लिए “Keywords” कैसे निकालने हैं। हम आपको दोनों तरीके बताएंगे जिसमें आप फ्री में भी कीवर्ड निकाल सकते हैं। 

और कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करके भी कीवर्ड निकाल सकते हैं, 

इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे अच्छे टूल कौन से हैं। 

Chapter No#5. How To Write Best Article In Hindi

ब्लॉगिंग में कंटेंट राजा होता है, हर दिन लाखों ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं लेकिन सभी रैंक नहीं करते। 

इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। हम आपको हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखने के तरीके बताएंगे।

 जिससे आप किसी भी टॉपिक पर हाई क्वालिटी आर्टिकल लिख सकेंगे।

Chapter No#6. How To Optimise Blog In Hindi

गूगल हमारी वेबसाइट को एक “Codes” के रूप में देखता है ब्लॉग का SEO ऑप्टिमाइजेशन करने पर गूगल को कंटेंट समझने में मदद मिलती है। 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आर्टिकल की रैंकिंग तय करते हैं, रैंकिंग में सुधार करते हैं

हम इस ब्लॉगिंग कोर्स में ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन, ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन और टेक्निकल SEO सब कुछ फ्री में सिखाने वाले हैं

Chapter No#7. How To Build Quality Backlinks 

इस चैप्टर में हम आपको बताएंगे कि आप अपने ब्लॉग के लिए Quality Backlinks कैसे बना सकते हैं। 

नए ब्लॉगर के लिए बैकलिंक्स बनाना एक कड़ी मेहनत की तरह है हम 

आपको Backlinks बनाने के बहुत सरल तरीके बताएंगे, जिससे आप Relevant Backlinks क्रिएट कर सकते हैं। 

ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने के 5 टिप्स :

  • कोई भी आर्टिकल और पोस्ट पब्लिश करने से पहले एक शेड्यूल बना ले। 
  • यह समझना जरूरी है कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन है और वह क्या चाहती है। 
  • Text Content के साथ Images, ग्राफिक्स, वीडियो और पॉडकास्ट का इस्तेमाल करें। 
  • कंटेंट में Relevant Links ऐड करें। 
  • ब्लॉग की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। 
  • पुराने कंटेंट लिखने के बजाय नए टॉपिक पर आर्टिकल लिखें। 

हमारा Purpose क्या है ?

यदि आप अपनी एक ऑनलाइन पहचान बनाना चाहते हैं और खुद को 9:00 बजे से 5:00 बजे तक, नौकरी करने से बचाना चाहते हैं,

तो ब्लॉगिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है। जहां से आप पैसे कमाने के साथ-साथ हर दिन कुछ नया सीख सकते हैं  

यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरू किया जाए ? तो हमारा यह Free Blogging Course In Hindi ब्लॉग की परिभाषा से लेकर पैसे कमाने तक के सफर में आपकी मदद करेगा। 

Leave a Comment