बिहार का कैबिनेट मंत्री कौन है

बिहार में प्रशासन के संचालन के लिए अलग – अलग विभाग की नियुक्ति की गई है। इन अलग – अलग विभाग के पास अलग – अलग मंत्री भी है जो इस पर नियंत्रण रखते है। क्या आप जानते है की बिहार में किस मंत्री के पास कौनसा विभाग है ? नही ना! आईये जानते है बिहार के अलग – अलग राज्य के पास जो अलग – अलग मंत्रालय है उनके बारे में –  

बिहार के कैबिनेट मंत्री की सूची 

बिहार के सभी कैबिनेट मंत्रियों की सूची कुछ इस प्रकार है जिन्हें आप देख सकते है और उन मंत्रियों के बारे में जान सकते है जिनके पास बिहार राज्य के विभाग है। 

नामपदनामपार्टी
नितीश कुमार (मुख्यमंत्री)सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल , निगरानी , निर्वाचन एवं ऐसे विभाग जो किसी को आवंटित न होजदयू
तारकिशोर प्रसाद (उपमुख्यमंत्री)वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सुचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन एवं नगर विकास एवं आवास विभागबीजेपी
रेनू देवी (सह उपमुख्यमंत्री)पंचायती राज, पिछड़ा-अति पिछ़ड़ा वर्ग कल्‍याण एवं उद्योग विभागबीजेपी
विजय चौधरीग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग, संसदीय कार्य, जल संसाधन एवं सूचना व जन संपर्क विभागजदयू
विजेंद्र यादवऊर्जा, मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास, खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभागजदयू
अशोक चौधरीभवन निर्माण विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं समाज कल्‍याण विभागजदयू
शिला देवीपरिवहन विभागजदयू
मेवालाल चौधरीशिक्षा विभाग मंत्रीजदयू
मुकेश सहनीपशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन विभागविआइपि
संतोष सुमनलघु जल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभागहम
मंगल पांडेयस्‍वास्‍थ्‍य, पथ निर्माण, कला-संस्‍कृति व युवा विभागबीजेपी
अमरेंद्र सिंहकृषि, सहकारिता एवं गन्‍ना उद्योग मंत्रीबीजेपी
जीवेश कुमारपर्यटन, श्रममंत्रालय, खनन एवं भूतत्‍व विभागिय मंत्रीबीजेपी
रामप्रीत पासवानलोक स्‍वास्थ्‍य अभियंत्रण विभागबीजेपी
रामसूरत रायराजस्‍व, भूमि सुधार एवं विधि मंत्रीबीजेपी

इसमें रेणु देवी बिहार की सह-उपमुख्यमंत्री है। 

Leave a Comment