राजस्थान की राजधानी क्या है

Uncategorized

भारत के पश्चिम दिशा में बसा राजस्थान भारत के उन खूबसूरत राज्यों में से है जो अपनी संस्कृति और सुन्दरता के लिए जाना जाता है। राजस्थान की राजधानी के बारे में कई लोग जानना चाहते है। राजस्थान की राजधानी को पिंक सिटी यानी गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। 

राजस्थान की राजधानी क्या है ?

राजस्थान की राजधानी जयपुर है। राजस्थान में जयपुर एक राजधानी होने के साथ यह एक संभाग भी है। इसके साथ ही राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है तो वही इस राज्य की राजधानी का शहर यानी जयपुर राजस्थान में जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। 

जयपुर राजस्थान की राजधानी

राजस्थान की राजधानी जयपुर गुलाबी नगरी के नाम से जानी जाती है। गुलाबी नगरी से देश और विदेश से कई लोग घुमने आते है और इस शहर की खूबसूरती का आनंद लेते है। जयपुर जहा पर इतिहास, संस्कृति और सामजिक तथ्यों का मिलन है वो जयपुर राजस्थान के एकदम बीचों बीच में बसा एक जिला है। 

जयपुर राजस्थान का जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से जयपुर राजस्थान का 10वां सबसे बड़ा जिला है। जयपुर का जिला मुख्यालय जयपुर में ही है और यही पर राजस्थान के सभी मंत्रालय है। 

जयपुर

 जयपुर जो की राजस्थान की राजधानी है उसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी 

जिले का नामजयपुर
जिले का उपनामपिंक सिटी और गुलाबी नगरी
जिला मुख्यालयजयपुर
जनसँख्या की दृष्टि से राजस्थान में नंबर 1
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में नंबर 10

जयपुर कभी राजस्थान के इतिहास का गढ़ हुआ करता था। वर्तमान में उसी इतिहास से जयपुर में 3 किले है जो आज भी इतिहास की बारीकियों के बारे में बताते है। जयपुर की स्थापना सन 1727 में सवाई जय सिंह द्वारा की गई थी। राजस्थान की राजधानी व्यापक इतिहास और संस्कृति के झरोखे में डूबी है। 

FAQ

Q: जयपुर किस राज्य की राजधानी है ?

Ans: राजस्थान राज्य की। 

Q: जयपुर का जनसँख्या की दृष्टि से कौनसा नंबर है ?

Ans: राजस्थान में पहला नंबर

Q: राजस्थान में कितने जिले है ?

Ans: राजस्थान में 33 जिले है।

Leave a Comment