दोस्तों, आज हम आपको E Se Shuru Hone Wale Shabd के बारे में बताने जा रहे हैं। ‘इ’ एक स्वर है और यह हिन्दी वर्णमाला का तीसरा वर्ण/ अक्षर है। ‘इ’ का उच्चारण स्थान तालु है तथा उच्चारण के आधार पर यह संवृत स्वर है। जीभ के प्रयोग के आधार पर इ अग्र स्वर है।
इस लेख में हमने 130+ से अधिक दो अक्षर, तीन अक्षर और चार अक्षर और पाँच अक्षर के इ से बनने वाले शब्द दिये हैं। यह छोटी कक्षाओं के बच्चों तथा हिन्दी सीखने वालों छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इ से बनने वाले शब्द | E Se Shuru Hone Wale Shabd
दो अक्षर वाले इ से शुरू होने वाले शब्द
इच्छा
इस
इसी
इन
इक
इग्रू
इज
इक्का
इक्षु
इत्र
इन्हीं
इन्हें
इब्न
इरा
इला
इशा
इल्म
इश्क
इष्ट
तीन अक्षर वाले इ से शुरू होने वाले शब्द
इमली
इटावा
इकट्ठा
इनाम
इंसान
इलाज
इमाम
इंतेहा
इनके
इससे
इसके
इजाफा
इत्यादि
इफेक्ट
इफ्तार
इनमें
इकाई
इग्नोर
इतना
इतनी
इराक
इम्प्रेस
इम्पोर्ट
इमेज
इम्फाल
इंग्लैड
इक्कीस
इंडिया
इंग्लिश
इंजन
इकौना
इच्छुक
इंदौर
इशारा
इराकी
इकन्नी
इक्यासी
इक्ष्वाकु
इज्जत
इडली
इतिश्री
इत्यादि
इरादा
इलाका
इश्किया
चार अक्षर वाले इ से शुरू होने वाले शब्द
इतिहास
इमरान
इमारत
इकतारा
इकतीस
इकबाल
इकराम
इकबाली
इकरार
इकलौता
इकहरा
इकसठ
इकसीर
इकरांत
इक्षुमती
इक्यावन
इक्यानवे
इख्तियार
इच्छान्वित
इच्छामृत्यु
इजहार
इजाजत
इठलाना
इतराना
इत्तेफाक
इत्मिनान
इनकम
इत्रदान
इनपुट
इनडोर
इनवेस्ट
इनायत
इनेमल
इफरात
इबादत
इबारत
इब्राहीम
इमदाद
इमरती
इमामत
इमलाक
इम्तेहान
इलेक्शन
इसलिए
इस्लामिक
इलायची
इलास्टिक
इलाकाई
पाँच अक्षर वाले इ से शुरू होने वाले शब्द
इकतरफा
इकतालीस
इकबारगी
इकबालिया
इकहत्तर
इक्सक्लूसिव
इच्छापूर्वक
इतरेतर
इत्तेफाकन
इनकलाब
इनफेक्टेड
इनफैनट्री
इनवाइट
इनवाइस
इनवर्टर
इमामबाड़ा
इलाहाबाद
इलेक्ट्राॅनिक
इशारेबाजी
इसबगोल
इलेक्ट्रोड
इ से शुरू होने वाले शब्दो के 10 वाक्य प्रयोग
सचिन की इच्छा थी कि वह सिर्फ क्रिकेट खेले।
मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर है।
अपने काम से इश्क करने वाले लोग सफल जरूर होते हैं।
सोलर ऊर्जा से चलने वाली बिजली में इनवर्टर का उपयोग किया जाता है।
इलाहाबाद शहर का वर्तमान नाम प्रयागराज है।
प्रधानाचार्य ने क्लास में प्रथम आने वाले बच्चे के लिए इनाम का प्रबन्ध किया है।
अखबारों में समाचार के अलावा इख्तियार भी होते हैं।
दोस्त की शादी में जाने के लिए मुझे मम्मी से इजाजत लेनी पड़ेगी।
मेरा पिताजी की इनकम बहुत ज्यादा नहीं है।
इंडिया और इंग्लैड के बीच क्रिकेट मैच रोमाचंक होता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, हमने इस लेख के माध्यम से आपको E Se Shuru Hone Wale Shabd की जानकारी दी। इ से बनने वाले शब्द की जानकारी से आपका हिन्दी शब्दकोश बढ़ेगा साथ ही ये शब्द बच्चों के नामकरण के लिए भी काम में आ सकते हैँ।
Hey! I am Pinky Yadav, Indian Female Blogger behind Rasbhari.com
Rasbhari.com Hindi Blog पर आपको SEO, Blogging, Marketing, Android, Make Money Online से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. Read More…(Visit Our Brands)