Educational Blogs In India : आज हम इस पेज पर शिक्षा के वह ब्लॉग सामने लेकर आए हैं जहां से आप हर कक्षा के लिए जानकारी पा सकते हैं, या किसी शिक्षा विभाग में जाने के लिए तैयारी करना चाहते हैं, शिक्षा से कुछ अलग कैरियर के रूप में कोई कार्य या कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो उसकी मदद के लिए यह “Top 10 Educational Blogs” आपकी मदद करेंगे,
सभी जानते हैं कि शिक्षा कभी खत्म नहीं होती, आप शिक्षा से कुछ अलग सोच कर तेजी नौकरी पाने के लिए कोई कोर्स करने का विचार कर सकते हैं, जिसमे हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
Education Blogs For Students & Kids :
हमारे द्वारा शेयर किए गए यह Educational Blogs हर छात्र – छात्रा के लिए है जो पांचवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में है। यदि ग्रेजुएशन के बाद कोई करियर के रूप में कुछ करना चाहते हैं तो वह भी आईडिया ले सकते हैं, हमने कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के बच्चों के लिए भी ब्लॉग शेयर किए हैं, जिससे बच्चे Online Education कर सकते हैं।
Top 10 Educational Blogs In India :
1. India Education Diary By Mr. Rashmi
Blog : Indiaeducationdiary.in
इस ब्लॉग पर आपको हर राज्य के अनुसार शिक्षा का समाचार पढ़ने को मिल जाएगा इसके साथ एजुकेशन रिजल्ट, Scholarship & Awards से जुड़े भी आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं आप जिस स्टेट में रहते हैं उससे
संबंधित शिक्षा की जानकारी कभी भी पा सकते हैं, यदि राज्य सरकार स्टूडेंट के लिए विशेष योजनाएं जारी करती है तो वह जानकारी भी आप यहां से पा सकते हैं।
2. Educationhint
Blog : Educationhint.com
यह ब्लॉग आपको Scholarship, Admission Results, Exam Date की जानकारी देता है, जहां पर आप बच्चों के लिए किताबें भी चुन सकते हैं, स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन कैसे लेना है वह भी जान सकते हैं यदि आप कोई ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं जैसे Diploma, Pharmacy तो उसकी जानकारी यहाँ मौजूद है।
3. Studynews
Blog : Studynews.in
इस ब्लॉग के माध्यम से छात्राएं Admit Card, Result, Rectuiment, Government Jobs, Exam Tips, Latest News. Online study, notes, questions के अपडेट देता हैं यदि आप भविष्य में आने वाली अपडेट देखना चाहते हैं, तो इनके ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
4. Estudypoint By Navneet
Blog : Estudypoint.com
जो छात्र – छात्राएं पांचवी कक्षा लेकर 11वीं कक्षाओं का सिलेबस देखना चाहते है वह इस ब्लॉग पर पा सकते हैं और उनकी तैयारी कर सकते हैं यहां पर आपको उन कक्षाओं के लिए पीडीएफ बुक भी मिल जाएगी, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन कर सकते हैं।
5. Guptacoaching By Gupta
Blog : Guptacoaching.in
Guptacoaching ब्लॉग पर High School Education News, CBSE, Govt. jobs, Latest Education Articles शेयर किए जाते हैं, इस ब्लॉग के माध्यम से आप सरकार द्वारा निकाले जाने वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी भी पा सकते हैं, यहां पर आपको पढ़ाई के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, एडमिशन आदि की जानकारी भी अपडेट की जाती है।
6. Readaxis
Blog : Readaxis.com
यह ब्लॉग उन सभी छात्राओं के लिए है जो NCERT Solutions, CBSE Notes की तलाश में रहते हैं, वह इनकी सहायता ले सकते हैं। यह ब्लॉग कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है, यहां पर हर सिलेबस के नोट्स चाहे वह बायोलॉजी, केमेस्ट्री या साइंस हो उन सभी के नोट्स मिल जाएंगे।
7. Mystatesschool By Ranjeet
Blog : Mystatesschool.com
यह भारत का दूसरा सबसे फेमस Education Blog है जहां पर आपको एडमिट कार्ड, रिजल्ट देखने को मिल जायेंगे। आपके लिए बेस्ट कॉलेज, यूनिवर्सिटी का चुनाव करने में यह ब्लॉग मदद करता है, यदि कोई कोर्स करने का विचार कर रहे हैं और किसी सब्जेक्ट में अधिक जानकारी रखते हैं और उसे कैरियर के रूप में अपनाना चाहते हैं तो उसके आईडिया ले सकते हैं।
8. Hindigyan By Rohit Kumar
Blog : Hindigyyan.com
इस ब्लॉग पर आपको कुछ पॉपुलर सब्जेक्ट जैसे Biology, Science, General Questions, Economics विषय से जुड़े आर्टिकल डाले जाते हैं। जो छात्राओं को बहुत कठिन लगते हैं यदि आप इस ब्लॉग की सहायता से उन सब्जेक्ट को पढ़ते हैं तो आपको काफी आसान लगने लगेंगे, इसमें डेफिनेशन बहुत ही अलग तरीके से दी जाती है जिसे हर कोई समझ जाता है।
9. Contestchacha
Blog : Contestchacha.com
यह ब्लॉग All In One है जहां से छात्राएं Education News, Kids Education, Career Advise & Opportunity पा सकते हैं यहां पर जनरल नॉलेज के विषय में भी आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं जिससे सरकारी नौकरियों पाने वाले उम्मीदवारों की मदद होती हैं।
10. Smartclaas4kids By Puja
Blog : Smartclaas4kids.com
अपने बच्चो ऑनलाइन पढ़ाने के लिए यह ब्लॉग एक अच्छी जगह है जहाँ से आप उनके लिए हर सब्जेक्ट के लिए पढ़ा सकते है। इंग्लिश, मैथ,हिंदी और भी कई सब्जेक्ट का सिलेबस आपको यहाँ मिल जायेगा।
Last Words About Educational Blogs In India :
जो छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं या अपने करियर के लिए कोई एडवाइस चाहते हैं उनके लिए यह “Educational Blogs” काफी मददगार हो सकते हैं, यदि किसी सब्जेक्ट में वह रुचि रखते हैं तो उसे भी कैरियर के रूप में अपना सकते हैं।