गुजरात का बिजली मंत्री कौन है

गुजरात राज्य में उर्जा का विकास करना और उर्जा को हर गाँव, ढाणी और शहर तक फैलाने के लिए राज्य में एक उर्जा मंत्रालय की स्थापना की गई है। गुजरात में उर्जा मंत्रालय की स्थापना के साथ ही इस मंत्रालय को एक राज्य मंत्री के हाथों में सौपा गया है। क्या आप जानते है की गुजरात के बिजली मंत्री कौन है ? नही न, आईये जानते है – 

गुजरात के बिजली मंत्री कौन है ?

गुजरात के उर्जा मंत्री मुकेश पटेल है। मुकेश पटेल गुजरात की राजनीति में काफी सक्रीय है। इन्होने गुजरात की राजनीति छात्र के समय से ही शुरू की थी। मुकेश ज़िनाभई पटेल गुजरात की ओपलाद विधानसभा से चुनाव लड़ा था और इसी शीट से जीत हासिल की थी। गुजरात में उर्जा विकास और विस्तार का कार्यभार इन्ही के पास है और यही इससे जुड़े कार्य करते है।  

मुकेश पटेल का जीवन परिचय

गुजरात की ओपलाद विधानसभा से चुनाव लड़ा था और इसी शीट से इन्होने भारतीय जनता पार्टी की और से चुनाव लड़ा था। ओपलाद शीट से चुनाव जितने के बाद यह विधानसभा गये थे और आज यह गुजरात के बिजली और उर्जा मंत्री है। राज्य में उर्जा के विकास हेतु और गाँव, ढाणी तक बिजली पहुचने के लिए यह प्रतिबंधित है।  

मंत्री का नाममुकेश पटेल
जन्म दिनांक19 मार्च 1970
पार्टीभारतीय जनता पार्टी
वर्तमान मंत्रालयगुजरात के उर्जा मंत्री
विधानसभाओपलाद

उर्जा मंत्री के कार्य

उर्जा मंत्री के पास यह कुछ कार्य होते है जो उन्हें करना होता है। 

  • राज्य में बिजली संकट से जुड़े कार्यों का निष्पादन करना। 
  • उर्जा से जुडी समस्यों को दूर करना। 
  • राज्य में बिजली को गाँव, ढाणी और शहर – शहर तक पहुचना।
  • राज्य में बिजली संकट से सम्बंधित समस्याओं को सुनना और उनसे जुडी समस्याओं का निदान करना। 

FAQ

Q: मुकेश पटाल किस पार्टी से जुड़े है ?

Ans: मुकेश पटेल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है।

Q: मुकेश पटेल किस विधानसभा से चुनाव लड़ा था ?

Ans: ओपलाद विधानसभा शीट से चुनाव लड़ा था।

Q: मुकेश पटेल के वर्तमान में कौनसा पद है ?

Ans: मुकेश पटेल वर्तमान में गुजरात के उर्जा मंत्री है। 

Leave a Comment