बिहार का बिजली मंत्री कौन है

Uncategorized

बिहार राज्य में बिजली से जुडी समस्याओं और उनसे जुड़े मुद्दों को बनाने और या बिजली से जुड़े फैसले करने के लिए राज्य में एक बिजली विभाग की स्थापना की गई है। इस विभाग पर नियंत्रण करने के लिए एक तरह के मंत्रालय की स्थापना भी की गई है और उसमे एक मंत्री की नियुक्ति की गई है। क्या आप जानते है की बिहार के बिजली मंत्री कौन है ? 

बिहार के बिजली मंत्री कौन है ?

बिहार के बिजली मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद है। हाल ही  में राज्यों में कई तरह की बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। इस बिजली संकट में बृजेन्द्र प्रसाद ने बिहार राज्य में समस्यों का समाधान करने के लिए काफ कार्य किया था। बिजेंद्र सिंह सुपौल विधानसभा से आते है। बिजेंद्र प्रसाद बिहार की राजनीति में काफी सक्रीय है। बिहार में इनका काफी अच्छा नाम है। 

बिजेंद्र प्रसाद का परिचय

बिहार के सुपौल में जन्मे बिजेंद्र प्रसाद इसी विधानसभा से चुनाव लड़ते है। बिजेंद्र प्रसाद बिहार की राजनीति में अपना एक अहम रोल बिभाते है। यह है इनके बारे में सामान्य परिचय – 

मंत्री का नामबिजेंद्र यादव
जन्म दिनांक10 अक्टूम्बर 1946
पार्टीजनता दल पार्टी
वर्तमान मंत्रालयबिहार के उर्जा मंत्री
विधानसभासुपोल

उर्जा मंत्री के कार्य

उर्जा मंत्री के पास यह कुछ कार्य होते है जो उन्हें करना होता है। 

  • राज्य में बिजली संकट से जुड़े कार्यों का निष्पादन करना। 
  • उर्जा से जुडी समस्यों को दूर करना। 
  • राज्य में बिजली को गाँव, ढाणी और शहर – शहर तक पहुचना।
  • राज्य में बिजली संकट से सम्बंधित समस्याओं को सुनना और उनसे जुडी समस्याओं का निदान करना। 

FAQ

Q: बिजेंद्र यादव किस पार्टी से जुड़े है ?

Ans: बिजेंद्र यादव जनता दल पार्टी से जुड़े हुए है।

Q: बिजेंद्र यादव किस विधानसभा से चुनाव लड़ा था ?

Ans: सुपौल विधानसभा शीट से चुनाव लड़ा था।

Q: बिजेंद्र यादव के वर्तमान में कौनसा पद है ?

Ans: बिजेंद्र यादव वर्तमान में बिहार के उर्जा मंत्री है। 

Leave a Comment