Top 10 Entertainment & Fun Blogs In India – Bollywood, Memes, Gossip

Entertainment & Fun Blogs : जब हम कभी मनोरंजन की बात करते हैं तो यह एक जगह तक सीमित नहीं रहती, जितना ज्यादा हम मनोरंजन पाते हैं और ज्यादा उसे देखने की चाह बढ़ती जाती है, जो बॉलीवुड और हॉलीवुड के दीवाने होते हैं Celebrity Gossip, Gromming Tips, Viral Vedios & Memes देखने के लिए उत्साह रहते हैं उनके लिए हम आपके साथ भारत के  “Top 10 Entertainment & Fun Blogs” की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जो मनोरंजन के अच्छे साधन है और आपको पूरा एंटरटेन करेंगे। 

Best Indian Entertainment & Fun Blogs 

यदि हम देखेंगे तो इंटरनेट पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल हुआ रहता है या कोई मेम काफी चल रहा होता है लोग उसे जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं हम आपके साथ कुछ ऐसे ब्लॉग और प्लेटफार्म शेयर करेंगे जहां से आप उन का मजा ले सकते हैं और अपनी लाइफ को तनाव मुक्त कर सकते हैं, क्योंकि हंसना जरूरी है। 

Top 10 Entertainment & Fun Blogs In India

1. Dontgetserious By Pankaj

Blog : Dontgetserious.com 

यह इंडिया का मोस्ट पॉपुलर Entertainment & Fun Blog है जिस पर Lifestyle, Travel, Memes, Funny Vedios & Memes, New Tech के टॉपिक्स को कवर किया जाता है यदि आप इस में से किसी भी विषय में पढ़ना पसंद करते हैं तो यह ब्लॉग आपको काफी पसंद आने वाला है। यहां पर बॉलीवुड से लेकर हालीवुड तक की सभी वायरल खबरें प्रकाशित की जाती है। 

2. Modernlifeblogs By Amit Sharma 

Blog : Modernlifeblogs.com 

जो लोग मॉडल लाइफ जीना पसंद करते हैं और मॉडर्न चीजें अधिक पसंद करते हैं उनके लिए यह ब्लॉग अच्छा है जिसके माध्यम से वह Social Media, Technology, Health and inspiration, Fun Memes, Bollywood Gossips देख सकते हैं और इंटरटेन हो सकते हैं। 

3. Bollywoodgaliyara

Blog : Bollywoodgaliyara.com

बॉलीवुड की हर वायरल गाना, वीडियो इस ब्लॉग पर शेयर किया जाता हैं यहां पर आपको Podcast, Health, Beauty, Photos, Lifestyle से जुड़े आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं यदि आप इनमें से किसी भी विषय पर पढ़ना पसंद करते हैं तो यह ब्लॉग आपको काफी एंटरटेन करने वाला है। 

4. Funkylife

Blog : Funkylife.com

यह लोग इंडिया का Best Entertainment Blog में से एक है, क्योंकि यहां पर हर तरह के Jokes, Funny Sms, Chutkule, Memes, Shayari आदि शेयर की जाती हैं लाइफ में लोग इतना व्यस्त हो चुके हैं कि वह तनाव महसूस करने लगते हैं अपने तनाव को दूर करने के लिए आप इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ यह फनी चुटकुले, शेयर कर सकते हैं। 

5. BlogtoBollywood By Umesh

Blog : BlogtoBollywood.com

आजकल के लोग Bollywood में बहुत इंटरेस्ट रखते हैं चाहे वह Bollywood Gossips, Bollywood Tadka News हो या Memes, Viral Vedios  यह देखने में बड़ा मजा आता है यदि आप भी कोई ऐसा सोर्स ढूंढ रहे हैं जहां से आप यह सब देख सकें, तो उसके लिए यह ब्लॉग अच्छी जगह है। 

6. Topcount By Shewta

Blog : Topcount.com 

श्वेता जी इस ब्लॉग पर Entertainment, Sports, Fashion, Business, Politics विषय से संबंधित आर्टिकल कवर करती हैं। मनोरंजन एक ऐसी प्रक्रिया है जो इंसान को अंदर से खुश कर देती है और चेहरे पर ललआहट आ जाती है, यदि आप भी अपने जीवन में दुखी महसूस कर रहे हैं, तो यहां आकर एंटरटेन हो सकते हैं। 

7. Dailyjag By Shashank Agarwal

Blog : Dailyjag.com 

इस ब्लॉग पर केवल है रूचि रखने वाले आर्टिकल और एंटरटेन करने वाले ही आर्टिकल ही शेयर किए जाते हैं। Entertainment के कई टॉपिक यहां मौजूद है जैसे Lifestyle, Memes, Funny Vedios, Bollywood Gossips, Movies, Technology अपने यार दोस्तों के साथ मजे लेने के लिए यहां पर शेयर किए गए आर्टिकल उनके साथ शेयर कर सकते हैं, जो दूसरों को भी हसाएंगे। 

8. Fabzania

Blog : Fabzania.com

यह ब्लॉग मॉडर्न लाइफ के ऊपर आर्टिकल शेयर करता है इसमें आपको Entertainment से जुड़े हुए काफी सारे आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे, जो काफी मजेदार है। एंटरटेनमेंट के साथ-साथ Personal Development, Money Tips, Gifts Ideas भी शेयर किए जाते हैं जो आपके रियल लाइफ में काफी काम आएंगे। 

9. Desifunsun

Blog : Desifunsun.com

इस ब्लॉग पर कंटेंट डालने का उद्देश्य यही है कि वह लोगों को तनाव से मुक्त कर दे और उनके जीवन में खुशहाली ला दे। इसके लिए यहाँ पर Funny Vedios, Memes, Shayari, Quotes, Girlfriend Status डाले जाते हैं, जो आपको एंटरटेन तो करेंगे साथ में दूसरों को भी मजे देंगे। मौज लेने के लिए यह ब्लॉग एक अच्छी जगह है। 

10. Bestnow

Blog : Bestnow.in

यह ब्लॉग भारत भर में हिंदी स्टेटस, मोटिवेशनल स्टेटस और शायरी के लिए फेमस है। यदि आप इन में से किसी में भी रुचि रखते हैं तो आप इनके ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं आप जानते ही हैं कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए वह एंटरटेनमेंट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस, शायरी लगाते रहते हैं जो आप यहां से ढूंढ सकते हैं। 

Last Words About Entertainment & Fun Blogs

आजकल लोग इतना व्यस्त हो चुके हैं कि वह काम करते-करते दुखी महसूस करने लगते हैं और डिप्रेशन में आ जाते हैं थोड़ी मौज मस्ती करने के लिए आप “Best Indian Entertainment Blogs” पर विजिट कर सकते हैं। 

Leave a Comment