गुजरात के वित्त मंत्री कौन है

Uncategorized

राज्य में वित्त और आर्थिक स्थिथि पर फैले लेने के और राज्य में हर साल बजट विधानसभा में पेश करना होता है। इसके साथ ही राज्य में वित्त से जुड़े फैसले लेने और इससे जुड़े कार्य करने के लिए इस राज्य में वित्त मंत्रालय की स्थापना की गई है। क्या आप जानते है की गुजरात के वित्त मंत्री कौन है ?

गुजरात के वित्त मंत्री कौन है ?

गुजरात के वित्त मंत्री भूपेन्द्र पटेल है। गुजरात राज्य के वर्तमान में मुख्यमंत्री ही इस राज्य के वित्त मंत्री है। गुजरात के मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय है। गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे भूपेंद्र पटेल और इसी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ा था। 

गुजरात के अहमदाबाद से ही इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद से ही इन्होने राजनीति में कदम रखा और आज यह गुजरात के वित् मंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री है।

मंत्री का नामभूपेन्द्र पटेल
जन्म दिनांक15 जुलाई 1962
पार्टीभारतीय जनता पार्टी
वर्तमान मंत्रालयगुजरात के वित्तमंत्री
विधानसभाअहमदाबाद

वित्त मंत्री के कार्य

किसी भी राज्य के वित्त मंत्री के पास क्या – क्या कार्य होते है और उन्हें क्या करना होता है। 

  • वजट मंत्रालय का मुख्य कार्य बजट से जुड़े कार्य करना और बजट बनाना और उसे विधानसभा में उसे पारित करना होता है। 
  • राज्य में किसी भी विभाग और सरकारी विभागों में वित्त व्यवहार से जुड़े कार्य करना। 
  • वित्त से जुड़े बिल पास करना। 
  • बजट पारित करना।

FAQ 

Q: भूपेंद्र पटेल किस विधानसभा से जुड़े है ?

Ans: भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ा था। 

Q: भूपेन्द्र पटेल किस विभाग के मंत्री है ?

Ans: भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के मंत्री है। 

Q: भूपेन्द्र पटेल किस पार्टी से जुड़े है ?

Ans: भूपेन्द्र पटेल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े है। 

Leave a Comment