राजस्थान का वन मंत्री कौन है

राज्य में वनों और वन से जुड़े कार्यों से जुड़े कार्य करना और राज्य में वनों का विकास करना और राज्य में वनों के विस्तार का पूरा जिम्मा राजस्थान के वन मंत्री के हाथ में होता है. राज्य के वन मंत्री के तौर पर यह राज्य में वनों के विस्तार से जुड़े कार्य करते है. क्या आप जानते है की राजस्थान के वन मंत्री कौन है ? नही ना! आईये जानते है इनके बारे में विस्तार से –

राजस्थान के वनमंत्री कौन है ?

बात करे अगर राजस्थान के वनमंत्री की तो वर्तमान में राजस्थान के वनमंत्री हेमाराम चौधरी है. हेमाराम चौधरी राजस्थान के जाने माने राजनीति के दिगज है और राजस्थान की राजनीति में एक जाना माना चेहरा है. राजस्थान राज्य में वनों के विकास से जुड़े कार्य करना और वनों का विकास करना इन्ही के हाथ में है और यही इससे जुड़े कार्य करते है. 

हेमाराम चौधरी का जीवन परिचय

राजस्थान में हेमाराम चौधरी एक जाने माने राजनेता है. राजस्थान के गुडामालानी क्षेत्र से इन्होने चुनाव लड़ा था. राजस्थान के वन मंत्री के तौर पर यह राज्य में वन के विकास से सम्बंधित कार्य करते है. हेमाराम चौधरी राजस्थान की राजनीति में एक सक्रीय राजनेता है. 

हेमाराम चौधरी राजस्थान में कांग्रेस की पार्टी से चुनाव लडे थे और इसी पार्टी से गुडामालानी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इसी पार्टी से यह विजयी हुते थे और आज यह राजस्थान में वनमंत्री है. 

मंत्री का नामहेमाराम चौधरी
जन्म दिनांक18 जनवरी 1948
पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
वर्तमान मंत्रालयराजस्थान के वनमंत्री
विधानसभागुडामालानी

वनमंत्री के कार्य

राजस्थान में वनमंत्री के कार्य यह कुछ निम्न है – 

  • राज्य में वनों का विकास करना. 
  • वनों के विस्तार करने हेतु काम करना. 
  • राज्य में जहा वनों का ह्वास हो रहा है वहा पर वनों के विकास हेतु कार्य करना.

FAQ

Q: हेमाराम चौधरी किस पार्टी से जुड़े है ?

Ans: हेमाराम चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है।

Q: हेमाराम चौधारी किस विधानसभा से चुनाव लड़ा था ?

Ans: गुडामालानी विधानसभा शीट से चुनाव लड़ा था।

Q: हेमाराम चौधरी के वर्तमान में कौनसा पद है ?

Ans: हेमाराम चौधरी वर्तमान में राजस्थान के वनमंत्री है। 

Leave a Comment