All Furniture Names In Hindi & English – Furniture Ke Naam

Furniture Names : फर्नीचर के बिना हम किसी घर की कल्पना नहीं कर सकते यदि आप कल्पना करने की कोशिश करे तो घर आपको खाली दिखाई देगा, क्योंकि Furniture से ही घर की शान बनती है सोने के लिए बेड चाहिए, बैठने के लिए कुर्सी, खाने के लिए टेबल और कपड़े रखने के लिए अलमारी। 

यह सब वही Furniture है जो सभी के घर आज के समय में मौजूद है जिससे घर की शान बन जाती है आज आपको यहां पर घर में इस्तेमाल किए जाने वाली सभी Furniture Ke Naam इंग्लिश और हिंदी भाषा में पढ़ने को मिल जाएंगे। 

All Furniture Names List In Hindi & English :

हमारा प्रयास रहा है कि घर में मौजूद और इस्तेमाल किये जाने वाली सभी Furniture Ke Naam आपके सामने रखा जाए, पहले के समय में तो इनका नामोनिशान नहीं था जैसे-जैसे तरक्की होती गई चीजों का विकास होता गया और मानव अपनी सुविधा के लिए हर तरह के Furniture बनाने लगे। लोग अपने सुख सुविधा के लिए कई तरह के Furniture का इस्तेमाल घर में कर रहे हैं आइए जानते हैं वह फर्नीचर कौन-कौन से और उनके अंग्रेजी और हिंदी नाम क्या है। 

Furniture Names In Hindi & English 

EnglishHindi
Chairकुर्सी
Tableमेज
Sofaसोफ़ा
Bedबिस्तर
Mattressगद्दा
Benchबेंच
Study deskपढ़ने के लिए मेज
Wooden stoolलकड़ी का स्टूल
A low broad stoolचौकी
Wooden or iron trunkसन्दूक
wardrobeकपड़ों की अलमारी
Bookshelfकिताबों की अलमारी
Dressing tableश्रृंगार-पटल
Hat standटोपी स्टैंड
Crib/Cradleपालना
Bedside tableबिस्तर के बगल रखी जाने वाली मेज
Coat Standकोट स्टैंड
Cupboardअलमारी
Drawerदराज
Hearth/Fireplaceभट्ठी

Conclusion : मानव की सुविधा के लिए हर तरह के फर्नीचर आने लगे हैं कई लोग उनके नाम नहीं जानते, कुछ लोग हिंदी में फर्नीचर के नाम तो जानते हैं लेकिन इंग्लिश में नहीं जानते। आपको यहां पर दोनों भाषाओं में Furniture Names पढ़ने को मिलते हैं। 

FAQs About Furniture Names In Hindi & English 

Q1. फर्नीचर बनाने वाले को क्या कहते हैं ?

Ans : बढ़ई

Q2. जिस फर्नीचर पर हम सोते हैं उसे क्या कहते हैं ?

Ans : Bed

Q3. फर्नीचर के कुल कितने सामान होते हैं ?

Ans : 50 से अधिक। 

Leave a Comment