Top 10 Health & Fitness Blogs In India – Famous Fitness Bloggers

Top Health & Fitness Blogs : जब कभी हम खुशहाल जीवन की परिभाषा देते हैं तो “स्वास्थ्य” सबसे पहले आता है। यदि मानव का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त है तो वह हर लक्ष्य आसानी से पा सकता है, आजकल लोग अपने कामकाज में इतना बिजी हो गए हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना ही भूल जाते हैं वह सोचते हैं इससे क्या होगा ? लेकिन यह मानव शरीर के स्वास्थ्य को खराब करने में लग जाता है 

जो आगे समस्या पैदा कर सकता है, Fitness को बनाए रखने के लिए हम आपके साथ भारत के “Top 10 Health & Fitness Blogs” शेयर कर रहे हैं जो आपके स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए आप को प्रेरित करेंगे। 

Best Health & Fitness Blogs

शरीर को अच्छा बनाए रखने के लिए और फुर्तीला करने के लिए आपका सही डाइट का लेना बहुत आवश्यक है। इसके लिए हमारे द्वारा दिए जाने वाले यह है “Best Health Blogs” शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए आपकी मदद करेंगे। 

Top 10 Health & Fitness Blogs In India

#1. Put That Cheese Burger Down By Neha Ghosh

Blog Name :  Putthatcheeseburgerdown.com

Introduction :नेहा जी के इस ब्लॉग पर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत सारे टिप्स शेयर करती है इसी के साथ Healthy Food, Mental Health, Mindful Products, Recipes विषयों पर ब्लॉग लिखती है। जो आपके शरीर को मजबूत बनाने में सहायता करेंगे। 

#2. Perfect Skin Care For You By Swati

Blog Name : Perfectskincareforyou.com

Introduction : स्वाति जी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इन्हे Health & Fitness के बारे में काफी ज्ञान है, अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखना है Best Product For Skin, Hair, Weight Loose जैसे टॉपिक पर आपको  आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे, आपके शरीर में किस चीज की समस्या है आप उसका समाधान इस ब्लॉग पर पा सकते हैं। 

#3. The Picky Eater By Anjali Shah

Blog Name : ThePickyEater.com

Introduction  : अंजलि जी एक Food Lover, Blogger, Author है। अपने शरीर को हेल्दी कैसे रखना है, डाइट कैसे मेंटेन करनी है, कौन से भोजन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं और अपने शरीर की देखभाल कैसे करनी है,

इन सभी सवालों के जवाब आपको इनके ब्लॉग पर मिल जाएंगे। यह भारत के सबसे अच्छे Fitness Blog में शामिल है जिसे कई जगह फीचर भी किया गया है। 

#4. ZigVerve By Kishor Kumar

Blog Name :  ZigVerve.com

Introduction : किशोर कुमार जी एक Health Blogger जो अपने ब्लॉग को क्वालिटी आर्टिकल शेयर करते हैं। इसी के साथ इनके ब्लॉग पर आपको ethnic wear, eye health, facts, parenting, fitness, finance, जैसे विषयों पर भी ब्लॉग पढ़ने के मिलेंगे, जिससे आपको नई-नई जानकारी भी मिलेगी, क्योंकि वह अपने एक्सपीरियंस को ज्यादातर अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं। 

#5. Trendsnhealth By Payal Bansal

Blog Name : Trendsnhealth.com

Introduction : पायल बंसल जी इस ब्लॉग की फाउंडर है जो अपने ब्लॉग पर फिटनेस से संबंधित काफी सारे आर्टिकल डालती है यहां पर आपको Home Remedies, Skin Care, Body Care, Health Care जैसे कई और विषयों पर आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे, जो काफी मददगार है यहां पर प्रोडक्ट रिव्यूज भी शेयर किए जाते हैं। 

#6. Dietburrp By Payal Banka

Blog Name : Dietburrp.com

Introduction  : पायल जी ने एजुकेशन फील्ड में हेल्थ मैनेजमेंट किया हुआ है, जिन्हें हेल्थ और Fitness के बारे में काफी अच्छा एक्सपीरियंस है। इसमें उनका 15 साल से अधिक का अनुभव है। पायल जी आपने इस ब्लॉग पर weight loss, fitness, weight gain, exercises, diabetes and heart disease, diseases, pregnancy, hair जैसे विषय पर आर्टिकल लिखती हैं। 

#7. TrendtoFit By Srishti Gupta

Blog Name : TrendtoFit.com

Introduction  : इस ब्लॉग पर आपको Fitness, Wellness, Nutrition, Weight Loose, Healthy Recipe जैसा विषय पर काफी सारे आर्टिकल पब्लिश किए गए हैं, जिसे कोई भी इंसान अपनी दिनचर्या में इस्तेमाल कर सकता है और अपने शरीर को मजबूत बना सकता है। 

#8. Fitpass By Akshay & Arushi

Blog Name :  Fitpass.com

Introduction  : इस ब्लॉग को हैंडल करने वाले अक्षय और आरुषि जी हैं उनका कहना था कि भारत में अधिकतर मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं जो अपने स्वास्थ्य की और ध्यान देने के लिए GYM की फीस अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते।  

उन्ही के लिए यह ब्लॉग शुरू किया गया है जो अपने स्वास्थ्य को घर पर ही रहकर ही शरीर को मजबूत बना सकते हैं, बस उन्हें फॉलो करना होगा। यहां पर आपको Workouts, Meditation, Weight loss, Mother’s health, diet and nutrition, Yoga से जुड़े आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। 

#9. Gyanunlimited By Tanvi

Blog Name :  Gyanunlimited.com

Introduction  : स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं, जहां पर आपको Ayurveda, Yoga, Naturopathy, Siddha, Homeopathy, home remedies, fitness, and personal care.जैसे विषयों पर आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे, जो आपके स्वास्थ्य को बनाए रखने में आपकी सहायता करेंगे।

#10. FitBeWell By Ashvini Naik

Blog Name :  FitBeWell.com

Introduction  : अश्वनी जी इस ब्लॉग पर खासतौर पर Fitness, Health, Lifestyle, से जुड़े हुए हैं और अपनी लाइफ को खुशहाल कैसे बना सकते हैं हम किन भोजन का सेवन करना चाहिए जो आपके शरीर को मजबूत बनाने में मदद करते है ऐसे कई आर्टिकल इनके ब्लॉग पर मौजूद है। 

Last Words About Fitness & Health Blogs :

कहते हैं ना स्वास्थ्य ही जीवन है यदि आपका शरीर तंदुरुस्त है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं और यदि ऐसा नहीं होता तो आप खुद को एक समय बाद परेशान पाएंगे “India’s Best Health & Fitness Blogs” की मदद से आप शरीर को तंदुरुस्त और मजबूत बनाने के तरीके जान सकते हैं। 

Leave a Comment