Kitchen Items Name In Hindi & English | रसोई के सामान और बर्तनों के नाम

Kitchen Items Name : सभी लोगों के घर में एक रसोई घर होता है जिसमें खाना बनाने के लिए कई तरह के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है या यह कह सकते हैं कि Kitchen Items का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर कोई डिश तैयार होती है और उसे परोसने के लिए भी अलग Kitchen Items की जरूरत होती है। 

जो रसोई घर में खाना बनाते हैं उन्हें यह पता होता है कि इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों के नाम क्या-क्या है और वह भी उनके नाम हिंदी में ही जानते होंगे। इसलिए हम इस पेज Kitchen Items Name in English Hindi पर आपको सभी बर्तनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर कर रहे हैं। 

Definition Of Kitchen Items In Hindi

जय हम कोई भी भोजन तैयार करते हैं तो उसे बर्तन में बनाते हैं वह डिश पर निर्भर करता है कि उसे किस बर्तन में बनाया जायेगा। जैसे कढ़ाई, पतीला, कुकर आदि। Kitchen Items का इस्तेमाल रसोईघर भोजन बनाने से लेकर, परोसने तक के लिए अलग-अलग बर्तनों को इस्तेमाल में लिया जाता है। 

Kitchen Items Name In Hindi and English | रसोई के सामान और बर्तनों के नाम

No.Kitchen Items Name in EnglishKitchen Items Name in Hindi
1.Bowlकटोरा
2.Lidढक्कन
3.Potमटका
4.Funnelकीप
5.Pitcherगगरा
6.Bottleबोतल
7.Plateथाली
8.Jugजग
9.Lanternलालटेन
10.Scissorकेंची
11.Stainless Steel Potभगोना/पतीला
12.Frying Spoonझर्रा/जारा
13.Mortarओखली
14.Tablespoonबड़ा चमचा
15.Pliersप्लास/संडसी
16.Rolling Pinबेलन
17.Cupप्याला
18.Jarमर्तबान
19.Flat Spoon/Turnerचमचा
20.Candleमोमबत्ती
21.Panकड़ाही/तवा
22.Filterछन्नी
23.Flaskथरमस
24.Glassगिलास
25.Peelerछिलने वाला चाकू
26.Wooden Spatulaलकड़ी का चमचा
27.Microwaveमाइक्रोवेव
28.Sieveछलनी
29.Hot Boxगरम डिब्बा
30.Vesselबरतन
31.Refrigeratorफ्रिज
32.Kettleकेतली
33.Wokकढ़ाई
34.Bucketबाल्टी
35.Ladleकरछुल
36.Forkकांटा
37.Containerडिब्बा
38.High Hipped Platterपरात
39.Graterकद्दूकश
40.Saucepanपकाने का बरतन
41.Match Boxमाचिस
42.Pressure Cookerप्रेशर कुकर
43.Knifeचाकू
44.Gas Stoveगैस चूल्हा
45.Tableमेज
46.Teaspoonछोटी चम्मच
47.Spoonचम्मच
48.Match Stickदियासलाई
49.Gas Cylinderगैस सिलिंडर 
50.Ovenतंदूर

Conclusion : रसोई घर में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी बर्तनों के नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में यहां पर मौजूद है, उनके नाम सीखने के बाद आप आगे से उन्हें उनके नाम से पुकार सकते हैं जो कि सुनने में भी काफी अच्छा लगता है। 

FAQs About Kitchen Items Name In Hindi & English :

Q1. चम्मच का अंग्रेजी शब्द क्या है ?

Ans : Spoon

Q2. रोटी बेलने वाले बेलन को क्या कहते हैं ?

Ans : Rolling Pin

Q3. सब्जी बनाने वाले बर्तन का नाम क्या है ?

Ans : कढ़ाई

Leave a Comment