हिमाचल प्रदेश के कानून मंत्री कौन है

Uncategorized

किसी भी राज्य में कानून और राज्य की सुरक्षा से जुड़े कार्य करने के लिए और राज्य में सुरक्षा और कानून की व्यवस्था लागू करने के लिए कई तरह के विभाग बनाए जाते है। हर राज्य में कानून विभाग और उससे जुड़े कार्यालय मुख्य रूप से कानून मंत्री के अधीन आते है। क्या आपको पता है की हिमाचल प्रदेश का कनून मंत्री कौन है ?

हिमाचल प्रदेश का कानून मंत्री कौन है ?

हिमाचल प्रदेश के कानून मंत्री के रूप में सुरेश भारद्वाज को जानते है। यह हिमाचल प्रदेश के ही मूल निवासी है। सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल की शिमला विधानसभा से चुनाव लड़ा था और यही से इन्होने अपनी जीत दर्ज की थी और यहाँ से जितने के बाद इन्होने आज इन्होने कानून मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 

सुरेश भारद्वाज का परिचय

सुरेश भारद्वाज जो की हिमाच प्रदेश की राजनीति में ग्रामीण स्तर से सक्रीय होते आये है। इन्होने अपनी राजनीति और इससे जुड़े करियर की शुरुआत यही से की थी। हिमाचल प्रदेश की शिमला विधानसभा से ही इस बार इन्होने चुनाव लड़ा है। कॉलेज से और ग्रामीण राजनीति में भी इनका काफी बड़ा योगदान था साथ ही यह ग्रामीण स्तर पर भी काफी सक्रीय रहते है। 

सुरेश भारद्वाज के पास अन्य विभाग

सुरेश भारद्वाज के पास यह एक ही नही बल्कि और भी कई विभाग हो जिसमे यह काम करते है और उन सभी विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी इन्ही के पास है। इनके पास यह भी विभाग है जिसमे यह काम करते है या इन सभी विभागों का इनके पास चार्ज है- 

  • शहरी विकास मंत्री – कैबिनेट का एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय भी इन्ही के पास है। 
  • हिमाचल प्रदेश के टाउन एंड कंट्री विकास का मंत्रालय का कार्यभार भी सुरेश भारद्वाज के पास ही है। 
  • इसके अलावा हाउसिंग संसदीय कार्य और कानून और कानूनी यादगार और सहकारिता विभाग भी इन्ही के पास है। 

Leave a Comment