नमस्कार दोस्तों आज हम अपने लेख में एक ऐसे विषय के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अमूमन इस्तेमाल किया जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि “मुहावरों किसे कहते है?” साथ ही इससे जुड़ी हर एक बात शेयर करेंगे जो शायद आपको ना पता हो।
मुहावरे ना तो सिर्फ एक वाक्य की सुंदरता बढ़ती है बल्कि कम शब्दों में पूर्ण संदेश देने की क्षमता भी रखते हैं। जब वाक्य में किसी शब्द या शब्द समूह का सामान्य अर्थ न लेकर उससे मिलता-जुलता अर्थ लिया जाता है और यह अर्थ रूढ़ बन जाता है। तब हम उसे मुहावरा कहते हैं।
विभिन्न विद्वानों ने विभिन्न प्रकार से मुहावरे की परिभाषा की है। जिसमें से कुछ इस प्रकार से हैं।
डॉक्टर उदय नारायण तिवारी के अनुसार “हिंदी -उर्दू में लक्षण अथवा व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य को ही मुहावरा कहते हैं।” ठीक उसी प्रकार से मुहावरों की परिभाषा डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने अपने शब्दों में दी है प्रायः शारीरिक चेष्टाओं स्पष्ट ध्वनियों और कहावतों अथवा भाषा के कतिपय विलक्षण प्रयोगों के आधार पर निर्मित और सामान्य से भिन्न कोई विशेष अर्थ देने वाले किसी भाषा के गढ़े हुए रूढ़ वाक्य वाक्यांश या शब्द समूह का मुहावरा कहलाता है।
मुहावरा शब्द अरबी भाषा से आया है। जिसका अर्थ होता है अभ्यास! हिंदी भाषा में इन मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर संक्षिप्त और सरल बनाने के लिए किया जाता है। मुहावरों का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना थोड़ा कठिन है। यह बातचीत के द्वारा और अभ्यास से ही सीखा जाता है इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया। अब हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे मुहावरों के बारे में बताएगें जो कि आम जिंदगी में नियमित तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। यह मुहावरे बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय है।
मुहावरा- अक्ल पर पत्थर पड़ना
अर्थ- बुद्धि से काम न लेना
मुहावरा- अंग अंग ढीला होना
अर्थ- बहुत थक जाना
मुहावरा -अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ -अपना मतलब निकालना
मुहावरा -अपना राग अलापना
अर्थ -अपनी बात पर अड़े रहना
मुहावरा -कटे पर नमक छिड़कना
अर्थ- दुखी को और दुखी करना
मुहावरा- कलई खुलना
अर्थ- भेद खुल जाना
मुहावरा- घी के दिए जलाना
अर्थ- खुशियां मनाना
मुहावरा- घाव पर नमक छिड़कना
अर्थ- दुखी को ज्यादा दुखी करना
मुहावरा- हवा में गांठ लगाना
अर्थ- बड़े असंभव कार्य करने का वादा करना
मुहावरा- हाथ खड़े कर देना
अर्थ- वक्त पर काम आने से मना कर देना
मुहावरा- हेराफेरी करते रहना
अर्थ- चालाकी से हाथ साफ करना
मुहावरा- हाथ में कटोरा आना
अर्थ- काम समाप्त होने से हानि हो जाना
मुहावरा- घोड़े बेचकर सोना
अर्थ- जिम्मेदारी से मुक्त हो निश्चिंत हो जाना
मुहावरा- चोर की दाढ़ी में तिनका
अर्थ- अपराध बोध से असलियत जाहिर कर देना
मुहावरा- चुल्लू भर पानी में डूब जाना
अर्थ- बुरी तरीके से अपमानित होना
मुहावरा- चिराग तले अंधेरा होना
अर्थ- सबका काम कराने वाले कुछ सुविधा ना मिलना
मुहावरा- छक्के छुड़ा दे ना
अर्थ- भारी विजय प्राप्त करना मुहावरा- इधर कुआं उधर खाई
अर्थ- हर तरफ परेशानी होना
मुहावरा- इंसान की शक्ल में शैतान
अर्थ- दोस्ती का नाटक करके धोखा दे देना
मुहावरा- इलाज से बचाव बेहतर
अर्थ- संकट में गिरने से पहले ही बचाव कर लेना
मुहावरा- एक हाथ देना एक हाथ लेना
अर्थ- लेन-देन साथ ही कर लेना
मुहावरा- इज्जत मिट्टी में मिला देना
अर्थ- प्रतिष्ठा खराब कर देना
मुहावरा- इधर की उधर लगाना
अर्थ- चुगली करना
मुहावरा- इत्मीनान की सांस लेना
अर्थ- काम निपटा कर निश्चिंत हो जाना
मुहावरा- इज्जत पर आ जाना
अर्थ- बेइज्जत करा देना
मुहावरा- ईट का जवाब पत्थर से देना
अर्थ- बराबरी का जवाब देना
अनेक मुहावरे किसी न किसी के अनुभव पर आधारित होते हैं। अगर इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है तो उसका अनुभव तत्व नष्ट हो जाता है। उदाहरण के लिए “गधे को बाप बनाना” एक मुहावरा है इसकी जगह पर “बैल को बाप बनाना” नहीं कह सकते।
अंतिम विचार
इसी के साथ हम अपना आलेख यहीं समाप्त करते हैं। अगर आपको मुहावरों के बारे में जानकारी से भरा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और हमारे पेज को फॉलो करें आने वाले समय में नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए।