Top 10 Parenting Blogs In India – Famous Indian Parenting Bloggers

Parenting Blogs : जो नए विवाहित जोड़े होते हैं या नहीं माता-पिता बनने वाले होते हैं उन्हें अपने बच्चे की देखभाल कैसे करनी है, उन्हें कोई आईडिया नहीं होता क्योंकि इसमें वह नए  होते हैं जो इनके लिए तैयार होना चाहते हैं, तो हमारे पास भारत के सबसे अच्छे और सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले “Parenting Blogs” की लिस्ट है जहां से आप खुद को एक 

अच्छे माता-पिता बनाने की तैयारी कर सकते हैं और अपने बच्चे की देखभाल करने पर विचार कर सकते हैं “Top 10 Parenting Blogs In India” पेज पर आपको मोस्ट पॉपुलर Parenting Blogs पढ़ने को मिलेंगे। 

Popular Indian Parenting Blogs For Moms & Dad :

यह ब्लॉग आपको बच्चे की देखभाल करने से लेकर उसे पालने तक सभी विचारों को अपने ब्लॉग पर बताता है,जो माता पिता यह सीखना चाहते हैं कि अपने बच्चे की देखभाल अच्छे से कैसे कर सकते हैं, ताकि उनका बच्चा सुरक्षित रहे तो उन्हें मैं यह Parenting Blogs पढ़ने की सलाह देता हूं। 

1. Indianparentingblog By Mansi Rana

Blog : Indianparentingblog.com 

यह भारत का मोस्ट पॉपुलर Parenting Blogs में पहले नंबर पर आता है जहां पर अपने बच्चे की देखभाल करने संबंधित और उनके पालन पोषण पर आर्टिकल लिखे जाते हैं। जो नए माता-पिता के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं इसलिए यह भारत का नंबर वन Parenting Blog बन चुका है। हर महीने इस ब्लॉग पर लाखों की संख्या में माता-पिता आते हैं और यहां पर बताए गए तरीकों को अपनाते हैं। 

2. Momjuction By Bhavana Navuluri 

Blog : Momjuction.com

मां शब्द बहुत बड़ा होता है और इसकी परिभाषा और भी बड़ी है जो सोचते हैं कि मां बनना आसान है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक बच्चे का पालन पोषण करना, उनकी देखभाल करनी काफी मुश्किल काम है और जिसको सही जानकारी नहीं है उसके लिए तो यह और भी मुश्किल हो सकता है। 

Momjuction ब्लॉग पर आपको माता-पिता बनने के लिए और अपने बच्चों की देखभाल करने संबंधित आईडिया शेयर करता है जो आपको बेहतर माता-पिता बनाती है। 

3. Budingstar By Anshul Bansal 

Blog : Budingstar.com

अंशुल जी अपने ब्लॉग पर गर्भवती मां के देखभाल से लेकर बच्चे की देखभाल उनका खाना-पीना, उठना – बैठना उठना उसके आईडिया शेयर किए जाते हैं ताकि बच्चे को सुरक्षित रखा जा सके। जिनके घर में बड़े मां, पापा, दादी होते हैं वह तो उन्हें गाइड कर देते हैं, लेकिन जो अकेले होते हैं वह ख्याल नहीं रख पाते और कुछ गलतियां कर देते हैं। गर्भवती महिला और बच्चों की देखभाल कैसे करनी है यहां पर बताया गया है। 

4. Obsessivemom By Tulika

Blog : Obsessivemom.com 

Tulika जी ने इस ब्लॉग को 2006 में शुरू किया और उनके दो बच्चे हैं। उन्हें एक गर्भवती महिला की देखभाल और बच्चों की देखभाल करने काफी अनुभव है। वह इस अनुभव को अपने ब्लॉग पर शेयर करती है और लोगों की काफी मदद करती है, जो नई माता-पिता है या बनने वाले हैं वह यहां से बच्चों की देखभाल के आईडिया पा सकते हैं जिससे नए माता – पिता को काफी कुछ सीखने को मिलता है। 

5. The Champa Tree By Vaishali

Blog : TheChampaTree.com 

वैशाली जी ने इस ब्लॉग की शुरुआत 2014 में की थी और आज इनका ब्लॉग भारत के सबसे अच्छे प्रिंटिंग ब्लॉग में शामिल हो चुका है। यहां पर मां और बच्चे की देखभाल संबंधित आर्टिकल डाले जाते हैं। बच्चों को क्या खिलाना चाहिए, उनके लिए रेसिपी, उनके खिलौने, हर एक छोटी से बड़ी चीज इस ब्लॉग पर शेयर की गई है। 

6. Kids Stop Press By Mansi Zaveri 

Blog : Kids Stop Press

इस ब्लॉग पर आपको हर साल के बच्चे की देखभाल, उनके कपड़े, उनके खिलौने, खाने संबंधित आर्टिकल लिखे जाते हैं। यदि आप एक नए माता-पिता बनने जा रहे हैं तो आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए। यदि कोई महिला गर्भवती है तो वह अपना ख्याल कैसे रख सकती है, ताकि बच्चे को कोई भी नुकसान ना हो। 

7. My Little Moppet By Dr.Hemapriya

Blog : MyLittleMoppet.com 

हेमा जी इस ब्लॉग की मालिक है जो भारत के सबसे टॉप प्रिंटिंग ब्लॉगर में शामिल है, एक गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए, उनकी क्या डाइट होनी चाहिए यह सभी बाते इस ब्लॉग पर बताई गई है, नए माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल कैसे रख सकते हैं, उनके लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी। मां को कब सोना और जागना चाहिए, कितना सोना चाहिए यह सभी आइडिया इस ब्लॉग से ले सकते हैं। 

8. Baby Destination By Tarun Dhamija

Blog : BabyDestination.com 

नए माता – पिता अपने बच्चों की देखभाल कैसे करेंगे, इसके लिए उन्हें क्या कदम उठाने होंगे ? Baby Care Tips, Baba Food, Baby Parenting Tips & Hacks इस ब्लॉग पर आपको मिल जाएंगे। आपको उन तरीकों को ढूंढ कर फॉलो करना है, ताकि आप अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से कर पाए और एक अच्छे माता-पिता बन पाए। 

9. DrDad

Blog :DrDad.in 

यह ब्लॉग उन माता-पिता के लिए बहुत अच्छा होने वाला है जो अभी-अभी माता पिता बने हैं यह बनने की तैयारी में हैं, यदि वह पहले से ही अपने बच्चों की देखभाल की जानकारी पा लेते है, तो उनके लिए बच्चों का पालन पोषण करना और भी आसान हो जाता है। इसलिए यदि आप एक माता-पिता है तो उनके लिए Parenting Resources, Pregnancy Tips, Baby Tips, Toddlers, Big Kids, Teenagers and Positive Parenti विषय पर आर्टिकल कवर किए गए हैं। 

10. Mommyinme By Jhilmil Bhansali

Blog : Mommyinme.com

एक माँ ही जानती है कि वह अपने बच्चों की देखभाल कैसे करती है और किन – किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस ब्लॉग को चलाने वाली झिलमिल है जो एक बेहतर मां है। कैसे उन्होंने अपने बच्चे का पालन पोषण में दिक्कतों का सामना किया जो दूसरे नए माता-पिता को इसका सामना ना करना पड़े,

इनके लिए वह यहां पर टिप्स शेयर करती है, ताकि वह अपने बच्चों की देखभाल सही ढंग से कर पाए। 

Last Words About Indian Parenting Blogs In India :

हर माता-पिता चाहते हैं कि वह अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से करें और उन्हें किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इन्हीं सबके लिए हमने आपके साथ कुछ Most Popular Parenting Blogs शेयर किये है जहां से आप बच्चों के पालन पोषण के साथ कई और जानकारी पा सकते हैं। 

Leave a Comment