10 Best Online Payments App in India : India के Top 10 Payment Apps

Make Money

दोस्तों कोरोना वायरस के इस दौर में लॉकडाउन के चलते Online Payment करने का चलन बढ़ गया है। आजकल सभी दुकानों में Online Payment करने की सुविधा दी जाती है। दोस्तों Online Payment करना जहां आपके काम को कई गुना सरल बना देता है वहीं दूसरी ओर इस में सावधानी बरतना भी बहुत ही आवश्यक होता है। यह बहुत जरूरी होता है कि जिस भी App को आप अपने Bank details देते हैं वह विश्वसनीय app हो ताकि आप किसी भी तरह के fraud का शिकार ना बने। इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 Best Online Payments App in India के बारे में बताने जा रहे हैं यह सभी App पूरी तरह से विश्वसनीय है 

दोस्तों Online Payment करने से आपका काम तो आसान होता ही है बल्कि आपको काफी फायदा भी होता है। कई सारे Online Payment App में हमेशा बहुत सारे Offers चलते रहते हैं तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे Apps के बारे में जिनसे आप Online Payment कर सकते हैं वह भी एकदम सुरक्षित तरीके से। तो चलिए शुरू करते हैं –

10 Best Online Payments App in India

तो आइए अब हम जानते हैं 10 ऐसे सबसे बेहतरीन और शानदार ऑनलाइन पेमेंट्स आपके बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप कहीं भी किसी को भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

1 . Paytm

दोस्तों यह सबसे ज्यादा जाना – माना और प्रचलित App है। Paytm की सुविधा आपको लगभग हर दुकान में देखने को मिल जाएगी। दोस्तों Paytm एक विश्वसनीय App है जो कि आपके Bank Account की सुरक्षा करता है और किसी भी  fraud ना होने को सुनिश्चित करता है। इस App में अक्सर डिजिटल Payment का उपयोग बढ़ाने के लिए जबरदस्त cashback दिया जाता है। आप इसमें Bank transfer,  Money transfer, Online Payment कर सकते हैं। 

आप चाहे तो अपने Bank Account को भी इससे जोड़ सकते हैं। या फिर आप बिना Bank Account के भी इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको digital wallet की सुविधा भी दी जाती है। दोस्तों इसमें आपको QR code की सुविधा भी दी जाती है। दोस्तों Online Payment करने के लिए यह App बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद है।

2 . Phonepe

दोस्तों यह भी एक बहुत ही बेहतरीन Online Payment and Money transfer App है। इसके माध्यम से आप एक Bank से दूसरे Bank में पैसे बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं। यह एक UPI supported App है जिसका अर्थ यह है कि इसमें आप आसानी से अपने Bank Account को लिंक कर सकते हैं। यह App पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है। और इसमें आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली के बिल का भुगतान, DTH रिचार्ज जैसी अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और वह भी बिल्कुल आसानी से।

 इस पर भी आपको wallet cash की सुविधा दी जाती है। और तो और दोस्तों PhonePe App में आपको हर समय काफी interesting cashback Offer दिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप काफी पैसे बचा सकते हैं। दोस्तों इस के refer and earn Money program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके माध्यम से भी आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना है कि App द्वारा credit card से cash wallet में पैसे भेजने की सुविधा नहीं दी जाती है। 

3 . Google Pay

यह Google द्वारा design किया गया है एक Online Money Payment App है। दोस्तों यह भी बहुत सुरक्षित है और बाकी गूगल द्वारा पेश किए गए Apps की तरह सरल है। इसका interface बहुत ही सरल है जिसे कोई भी नया यूजर आसानी से समझ सकता है। दोस्तों Google Pay द्वारा Online Payment करना काफी आसान होता है। Google Pay में आपको Online Payment करने के लिए काफी सारे options दिख जाते हैं। 

इसके अलावा Google Pay मेंं आपको scratch card की सुविधा मिल जाती है। scratch card करने पर आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। Google Pay द्वारा आप पैसा सीधे अपने Bank Account में पा सकते हैं। 

4 . Free Recharge

यह भी काफी अच्छा Online Payment App है जिसका इस्तेमाल आजकल कई लोग कर रहे हैं। इसमें भी आपको Money transaction करने के लिए सभी ऑप्शन मिल जाते हैं। आप एक ही जगह से सभी बिल pay कर सकते हैं। दोस्तों यहां पर खास बात यह है कि इसमें पहला transaction करने पर आपको रुपए 75 का cashback दिया जाता है। 

इस App द्वारा आप किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं और खुद आसानी से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करके आप अपने Bank बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं। दोस्तों इस App में भी आपको काफी सारे cashback Offers दिए जाते हैं।

5 . Mobikwik

इस App को भी आज के समय में कई लोगों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। यह app भी धीरे-धीरे सभी लोगों के बीच में popular हो रहा है। दोस्तों यह एक digital Online Payment App है, जिसमें आप अपने Bank Account को इस App से लिंक कर सकते हैं और पैसों का transaction शुरू कर सकते हैं। 

इस App में भी आपको Online ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिए जाते हैं और हर बार App का इस्तेमाल करने पर या इस App द्वारा भुगतान करने पर cashback दिया जाता है। यह एक बहुत ही अच्छा App है जिसका इस्तेमाल आप पैसे भेजने के लिए या पैसे प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं और अच्छे cashback का फायदा भी उठा सकते हैं। 

6 . PayZapp

दोस्तों इस App को HDFC Bank द्वारा develop किया गया है। इसलिए अगर आपका Bank खाता HDFC Bank में है तो आपको इस App का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए क्योंकि इससे आपका कार्य और भी सरल हो जाता है। इस App को अपने Bank Account से लिंक कर लेने के बाद आप आसानी से पैसे एक Bank Account से दूसरे Bank Account में भेज सकते हैं। 

इस app में भी आपको QR code तथा cashback जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। आपको यहां पर transaction करने के लिए कई सारे options देखेंगे जैसे कि electricity bill Payment, water bill Payment, DTH recharge, Mobile recharge इत्यादि।

7 . Pocket

यह App ICICI Bank द्वारा डिवेलप किया गया है। दोस्तों इस App को मुख्य तौर पर इसलिए बनाया गया है ताकि ICICI Bank के खाता धारकों को डिजिटल बनाया जा सके और उन्हें डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करवा सकें। दोस्तों अगर आप इस App का इस्तेमाल करते हैं और अपने Bank Account को इससे लिंक करते हैं तो आपका काफी समय बच जाता है। 

बाकी सभी Online Payment Apps की तरह ही आपको pocket App में भी सभी सेवाएं देखने को मिल जाती हैं। लेकिन इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको visa debit card भी दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के debit भुगतान के लिए कर सकते हैं। 

8 . Bhim

दोस्तों इस App का नाम तो हम सभी ने सुना होगा यह भारत सरकार द्वारा डिवेलप किया गया एक App है। दोस्तों क्योंकि यह app सरकार द्वारा बनाया गया है इसलिए काफी ज्यादा सुरक्षित है और यह सुनिश्चित करता है कि इसके ग्राहकों को किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार ना होना पड़े। 

यह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा निर्मित और पूरी तरह से UPI लेनदेन के लिए बनाया गया है। इस App में भी आपको लगभग सभी प्रकार के बिल भुगतान करने की और वित्तीय लेनदेन करने की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह app काफी सरल है और इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही आसान है।

9 . Airtel Money

दोस्तों यह Airtel कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया Online Money Payment App है। यदि आप Airtel की sim का उपयोग करते हैं तो आपको इस App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको खास तरह के offers दिए जाते हैं। आप अपने Bank Account को इस से लिंक करके भी सभी banking सेवाओं का उपयोग भी कर सकते हैं और UPI Payment भी कर सकते हैं। 

अगर आप इस App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने पर अच्छा खासा cashback दिया जाता है। आप इसे आप के माध्यम से सभी प्रकार के बिल Payment कर सकते हैं।

10 . Amazon pay

दोस्तों Amazon पहले एक Online shopping website था, लेकिन आज के समय में इसने अपना Online Money Payment services भी लॉन्च किया है जिसका नाम है amazon pay। दोस्तों यह App भी बाकी Online Payment App की तरह ही काम करता है जिसमें आपको बिल भुगतान करने के लिए अलग-अलग विकल्प देखने को मिल जाते हैं। दोस्तों इसमें आपको बहुत ही अच्छा cashback दिया जाता है। 

 Amazon pay आपके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मिलकर काफी अच्छे cashback Offer चलाता है। यह App काफी हद तक सुरक्षित है और आज के समय में ऐसे कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

निष्कर्ष  

तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जहां पर हमने आपको 10 Best Online Payments App in India के बारे में बताया  दोस्तों ऊपर दिखाए गए सभी Apps बिल्कुल सुरक्षित हैं और इनका इस्तेमाल करने पर आपके साथ किसी भी प्रकार का fraud या scam नहीं होता है। तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको आज के आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें समझ में आ गई होंगी और आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment