Top 10 Personal Loan Finance Companies in India (Hindi)

Uncategorized

कोरोना के समय में लोगों की सबसे पहली मांग हैं रोटी, कपडा, मकान और इसके साथ एक और की मांग हैं वह हैं निधि. लॉकडाउन की स्थिति में अगर आप पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो आप इस लॉकडाउन की स्थिति  में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको केवल आधार और पैन कार्ड पर आपको लोन देती हैं.  

इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी ही कुछ 10 लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा है. अंत आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इससे सम्बंब्धित पूरी जानकारी मिल सके. 

#1 kreditBee Loan Application

केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन देने वाली कंपनियों की सूची में हमने इस एप्लीकेशन को पहले नंबर पर रखा है. यह एप्लीकेशन काफी आसान हैं और इस का यूजर इंटरफ़ेस भी काफी आसान हैं. यह एप्लीकेशन आपको 1000 से लेकर 100000 तक का लोन देती हैं वो भी आसन ब्याज दर 1 प्रतिशत प्रतिमाह पर. अगर आप जल्दी से जल्दी लोन लेना चाहते हैं तो यह app आपके लिए बेस्ट हैं. 

Key Features

  • इस app से लोन लेने पर आपको 1  प्रतिशत तक की ही ब्याज दर देनी होती हैं. 
  • केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ही यह एप्लीकेशन लोन दे देती हैं. 
  • इस एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम हैं. 
  • क्रेडिटबी एप्लीकेशन आपको लोन देने के साथ यह आपको यह सुविधा भी देती हैं आप इसे वापस पैय करने के लिए 2  से 6 माह तक का समय ले सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आप कितनी राशि ब्याज की लेते हैं. 

#2 Cashbean 

पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन की सूची में यह एप्लीकेशन दूसरे नंबर पर आती हैं. यह एप्लीकेशन भी काफी पॉपुलर हैं. यह एप्लीकेशन आपको 1500 से 60000 तक का लोन मुहैया कराती हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपसे 2.5 से 3 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूलती हैं. 

Key features 

  • इस एप्लीकेशन पर भी आपको काफी कम ब्याज दर 2 प्रतिशत तक देनी होती हैं. 
  • यह एप्लीकेशन आप से प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम रहती हैं.
  • यह एप्लीकेशन आपको आपके लोन अकाउंट की पूरी राशि देती हैं. 

#3 Mobikwik

इस सूची में हमने तीसरे नंबर पर इस एप्लीकेशन को रखा है. यह एप्लीकेशन आपको 25,000 से 1,00,000 तक का लोन देती हैं. यह एप्लीकेशन काफी विश्वसनीय हैं. इस app को हमने तीसरे नंबर पर रखा हैं क्युकी यह app केवल आधार कार्ड पर लोन नहीं देती. इस app का लोन देने का प्रोसेस काफी पेचीदा हैं. इस app से लोन लेने के लिए आपको कई अन्य फाइनेंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट करना होता है. 

Key Features 

  • Mobikwik लोन की राशि पर सालाना 8.20 प्रतिशत तक ब्याज लेता है. 
  • यह एप्लीकेशन कम से कम 10, 000 तक का लोन देती है. 

#4 Branch International

Personal LOan एप्लीकेशन में चौथे नंबर पर इस एप्लीकेशन को रखा हैं. यह एप्लीकेशन भी अपने ग्राहकों को काफी सस्ती दर पर लोन की राशि मुहैया कराती हैं. इस एप्लीकेशन को चौथे नंबर पर रखने का कारण यह हैं की ये एप्लीकेशन अभी तक इतनी चर्चा में नहीं आई हैं परन्तु यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छी ब्याज दर पर लोन मुहैया कराती है. इस एप्लीकेशन की ब्याज दर 1 से 2 प्रतिशत के बीच होती हैं. 

Key features 

  • यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल एप्लीकेशन जो भारत के अलावा केन्या, अमेरिका इतियादी देशों में अपनी सेवाएं देती है. 
  • इस एप्लीकेशन पर आप 1000 से 50000 तक का लोन ले सकते हैं. 
  • यह एप्लीकेशन काफी सस्ती ब्याज दर पर लोन मुहैया कराती हैं.

#5 Bajaj Personal Loan 

पांचवें नंबर पर हमने इस बजाज एप्लीकेशन को रखा हैं. यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को 25 लाख तक का लोन मुहैया कराती हैं. इस एप्लीकेशन की ख़ास बात यह हैं की यह काफी विश्वनीय हैं पर हमने इसे एप्लीकेशन को पांचवे नंबर पर रखा हैं क्युकी इस एप्लीकेशन को ज्यादा लोग प्रेफर नहीं करते हैं, बावजूद इसके इस एप्लीकेशन को इन ग्राहकों ने काफी अच्छी रेटिंग दी हुई हैं. 

Key features  

  • यह एप्लीकेशन आपसे 4 प्रतिशत के आसपास की ब्याज दर लेती हैं. 
  • इस एप्लीकेशन पर लोन प्रोसेसिंग काफी फ़ास्ट हैं. 
  • यह एप्लीकेशन काफी विश्वनीय है. 

#6 Bank of baroda लोन एप्लीकेशन

इस लोन एप्लीकेशन के बारे में कुछ ही लोगों को ध्यान हैं. बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने हाल ही में अपने ग्राहकों को लोन देने का काम चालू किया हैं. इस लोन को लेने के लिए आपका खाता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में होना चाहिए. इस एप्लीकेशन की ख़ास बात यह हैं की यह काफी कम ब्याज लेती हैं. अगर आप 10 हजार का लोन 6 माह के लिए लेते हैं तो यह आपसे करीब 600 रुपये के आसपास ही ब्याज लेगा. 

Key Features 

  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक की ही यह एप्लीकेशन हैं इसलिए इस app पर आसानी से विश्वास किया जा सकता हैं. 
  • यह app आपको लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस और किसी भी प्रकार के चार्जेज नहीं कटती. 

#7 Dhani Personal Loan application

indiaBulls की तरफ से धनी app भी काफी सस्ती ब्याज दर पर लोन की राशि मुहैया कराती हैं. यह एक भारतीय एक हैं जो मुख्य रूप से indiabulls का ही एक हिस्सा हैं. धनी एप्लीकेशन भी काफी अच्छी दरो पर लोन मुहैया कराती हैं. यह एप्लीकेशन काफी विश्वसनीय हैं. 

Key features 

  • यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन के साथ होम और बिज़नस लोन भी देती हैं. 
  • यह आपको आसान emi भी देती हैं, ताकि आप आसानी से अपने लोन की राशि दे सके. 

#8 Smart Coin 

देश में पर्सनल लोन देने के लिए इस एप्लीकेशन को हमने आठवें नंबर पर रखा है. स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन भी काफी सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती हैं. इस एप्लीकेशन की ख़ास बात यह हैं की आप कितनी भी कम राशि ले, उस पर आपको कम ब्याज दर देनी होती हैं और साथ ही यह एप्लीकेशन काफी सस्ती EMI भी देती हैं.

Key features 

  • इस एप्लीकेशन काफी आसान EMI की सुविधा भी देती हैं. 
  • यह एप्लीकेशन जो भी ब्याज दर लेती हैं वो काफी सस्ती हैं और यह उन लोगों के लिए हैं जो आसानी से अपने लोन इ राशि वापस चुका सकते हैं.

#9 SBI Pre Approved Loan 

भारतीय स्टेट बैंक भी आपको प्री approved लोन देते हैं. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक पर विश्वास करते हैं और उससे लोन लेना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन और बैंक से भी लोन ले सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक Yono एप्लीकेशन बनाई है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से प्री लोन ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन को 9 नंबर पर रखने का कारण यही हैं की इस एप्लीकेशन का प्रोसेस आसान नहीं हैं. 

Key features 

  • इस app से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी कम लगती हैं. 
  • इस app पर ब्याज दर भी काफी कम लगती हैं जो कि 2 से 3 प्रतिशत तक हैं.  
  • यह भारतीय स्टेट बैंक स्टेट की एप्लीकेशन हैं जिस पर आसानी से विश्वास किया जा सकता हैं. 

#10 mPokket 

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन काफी अच्छी हैं. इस एप्लीकेशन से आप आसानी से लोन ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपको 500 से 10000 तक का लोन ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपको काफी अच्छे फायदे देती है. 

Key Features 

  • इस एप्लीकेशन से आप काफी आसानी से लोन ले सकते हैं. 
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद आप इस app पर 2 से 3 माह तक लोन की राशि चुका सकते हैं. 
  • इस एप्लीकेशन पर आपको EMI के लिए काफी समय दिया जाता हैं और इस एप्लीकेशन पर आपसे ब्याज भी काफी कम लिए जाता है. 

लोन के लिए कौन सी एप्लीकेशन अच्छी हैं 

ऊपर बताई गई एप्लीकेशन में से आप जिस भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो उसमें कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. 

  • कौन सी एप्लीकेशन ब्याज की राशि कम लेती हैं, इसमें आप mobikwik एप्लीकेशन की और जा सकते हैं.
  • कौन सी एप्लीकेशन आपको ज्यादा समय तक EMI देती हैं. 
  • कौन सी एप्लीकेशन पर आपको ज्यादा संपर्क सुविधा मिलती है. 
  • क्या वो एप्लीकेशन आपको सही ब्याज कम देती हैं और उस ब्याज दर आपको कितना लोन देती हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको टॉप 10 पर्सनल लोन फाइनेंस कंपनी के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख के संदर्भ में आपको कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके बता सकते हैं. 

Faq

Q. Kreditbee कितना लोन देती हैं ? 

Ans. यह एप्लीकेशन आपको 1000 से 100000 तक का लोन देती हैं. 

Q. एप्लीकेशन लेने के लिए क्या जरुरी हैं ? 

Ans. कौनसी एप्लीकेशन आपसे कम ब्याज दर लेती हैं और आपको कितनी लोन की राशि आपको देती हैं. 

Q. Cashbean की ब्याज दर क्या हैं ? 

Ans. यह एप्लीकेशन आपसे 2.5 से 3 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूलती हैं. 

Q. Mobikwik कितना लोन देती हैं ? 

Ans. यह एप्लीकेशन आपको 25,000 से 1,00,000 तक का लोन देती हैं.

Q. सबसे विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन कौन सी हैं ?

Ans. BAnk of baroda Pre Approved लोन एप्लीकेशन काफी अच्छी मानी जाती हैं.

Leave a Comment