Top 10 Photography & Arts Blogs In India – Indian Photography Bloggers

Photography Blogs – जहां आज के समय में सभी के पास अपना मोबाइल फोन है तो वह कैमरे से फोटो खिंचवाने में सोचा करते हैं जो की काफी महंगा पड़ जाता है आजकल तो मोबाइल फोन के कैमरे इतने अच्छे आने लगे हैं कि वह कैमरे को याद ही नहीं करते जिसकी वजह से फोटोग्राफी में करियर बनाने वाले लोग काफी हैं जो फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं वह Top 10 Photography & Blogs को एक बार देख सकते हैं हमें यकीन है आपको जरूर पसंद आएंगे। 

Best Photography & Arts Blogs In India

इंटरनेट पर फोटोग्राफी पर आधारित बहुत सारे ब्लॉग आपको मिल जाएंगे जिसमें से अच्छे  Photography & Arts Blogs को ढूंढना आपके लिए एक परीक्षा हो सकती है इसलिए हमने आपके साथ एक कुछ गिने चुने हुए भारत के पॉपुलर फोटोग्राफी ब्लॉग सामने लेकर आए हैं जो आपको Photography, Editing, Photo Software, Photography Equipment के बारे में सही जानकारी देंगे। 

Top 10 Photography & Arts Blogs In India 

1. Travelingcamera By Vj Sharma

Blog : Travelingcamera.com

यह ब्लॉग पूरा फोटोग्राफी पर आधारित है जहां पर आपको सुंदर-सुंदर फोटो खींचने के टिप्स शेयर किए जाते हैं। यदि आप पहली बार कोई कैमरा खरीदने जा रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा कैमरा सबसे अच्छा रहेगा, तो इस ब्लॉग पर आपको कैमरा कंपैरिजन भी देखने को मिल जाएगा, ताकि आप एक अच्छा कैमरा अपनी फोटोग्राफी करने के लिए चुन सकें। 

2. Varunpatelphotography By Varun

Blog : varunpatelphotography.com 

वरुण पटेल जी का फोटोग्राफ इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव है वह अपने ब्लॉग पर जब भी कहीं जाते हैं तो फोटोग्राफी की जर्नी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं जो लोगों को काफी पसंद आती है, जिससे उनकी काबिलियत साफ दिखाई देती है कि उन्होंने इसमें कितना समय दिया है। यदि आप अभी एक Photography Lover तो यह ब्लॉग आपको काफी पसंद आने वाला है। 

3. Rishabhagarwal By Rishabh

Blog : Rishabhagarwal.com 

ऋषभ अग्रवाल को कौन नहीं जानता है वह भारत के फेमस Photographer है इनके ब्लॉग पर बहुत सारी सुंदर – सुंदर फोटो डाली गई है जो इस बात का सबूत है कि वह फोटोग्राफी का काम पूरा दिल लगाकर करते हैं यहां पर आपको Pre – Wedding Shoot, Wedding Photography, Wedding Films के टिप्स एंड ट्रिक्स देखने को मिल जाएंगे जो आप भी अपना सकते हैं। 

4. Samandekta By Sam

Blog : Samandekta.com

भारत का चौथा सबसे फेमस Photography Blog है जहां पर एकता और सैम जो कि पति – पत्नी है वह अपने ब्लॉग पर फोटोग्राफी से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते है, यदि कोई है जो Photography से लेकर Filmmaking में रूचि रखते है जो इनके ब्लॉग पर काफी कुछ सीख सकते हैं। 

5. Deepak Acharya By Deepak Acharya

Blog : DeepakAcharya.com

दीपक जी को फोटोग्राफी में बहुत रुचि है इसलिए वह अपने ब्लॉग पर Photography से जुड़े हुए काफी सारे आर्टिकल डालते रहते हैं। फोटोग्राफी विषय के साथ Daily Tips, Photography Ideas, News, Vedios भी अपने ब्लॉग पर शेयर करते रहते हैं यदि आप जानना चाहते हैं कैसे उन्होंने अपनी यह जर्नी शुरू की तो आप इनके ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं। 

6. Neelam Vyas photography By Neelam Vyas

Blog : NeelamVyasphotography.com

नीलम व्यास जी एक फोटोग्राफर और इंजीनियर है जिनके दो बच्चे हैं फिर भी उन्होंने अपने पैशन को नहीं छोड़ा और आज इतने अच्छे मुकाम पर है कि वह भारत के सबसे टॉप Photography Blog में शामिल हो चुकी है, यह सफलता पाना उनके लिए आसान नहीं था इसकी कहानी उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताई है यदि आप भी फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आप इसे फॉलो कर सकते हैं। 

7.Shreyasenphotography By Shreya Sen 

Blog : Shreyasenphotography.com

श्रेया की पॉपुलर फोटोग्राफर है जो अपने ब्लॉग पर Photography की सर्विस देती है यदि कोई फोटो शूट करवाना चाहता है तो वह इनके ब्लॉग पर जानकारी लेकर इनसे कांटेक्ट कर सकता हैं आप श्रेया जी से Wedding Photography, New Born Baby Photography की सर्विस ले सकते हैं। 

8. Arjun kartha photography By Arjun

Blog : Arjunkarthaphotography.com 

यदि कोई नया जोड़ा फोटोग्राफी या प्री वेडिंग शूटिंग करवाना चाहता है वह इनसे सर्विस ले सकता है वह शादियों की शूटिंग बहुत अच्छा करते हैं। आप इनके ब्लॉग पर सैंपल देख सकते हैं। यदि आप फोटोग्राफी आईडिया ढूंढ रहे हैं या क्रिएटिविटी ढूंढ रहे हैं तो वह इनके ब्लॉग पर पा सकते हैं जो की फोटोग्राफर के लिए काफी मददगार है। 

9. Naina By Naina Redhu 

Blog : Naina.com

नैना जी इस ब्लॉग की फाउंडर है जो एक पेंटर, फोटोग्राफर और ब्लॉगर है इनके ब्लॉग पर शेयर की गयी पिक्चर, फोटो बहुत ही कमाल है जो देखने में ही सबसे अलग लगती है। यही कारण है कि यह भारत के टॉप Photographer Blogger में शामिल है। यदि आप इनके ब्लॉग विजिट करेंगे तो आप फोटो को देखकर अचंभित रह जाएंगे। यदि आपको फोटोग्राफी में कैरियर बनाना है तो आप यहां से आईडिया ले सकते हैं। 

10. Travellingslacker By Jitaditya Narzary

Blog : travellingslacker.com 

जितेंद्र जी एक ट्रैवल ब्लॉगर है वह जहां कही भी घूमने जाते हैं तो वहां की सुंदर-सुंदर फोटोस अपने ब्लॉग पर डाला करते हैं ट्रेवलिंग करने के साथ-साथ वह फोटोग्राफी में भी रुचि रखते हैं। फोटोग्राफी के टिप्स जानने के लिए यह अच्छे सोर्स है, जहाँ आपको फोटो खींचने के नए-नए आईडिया मिलेंगे। 

Last Words About Best Indian Photography Blogs :

यदि हम किसी फील्ड में अपना करियर बनाने जा रहे हैं तो उसके लिए सही गाइडेंस का मिलना काफी जरूरी है Photography, Filmmaking, Arts वालो के लिए यह Top 10 Photography Blogs काफी सहायता करेंगे, जो आपको नए आइडिया और जानकारी देते है। 

Leave a Comment