Pooja Items Names In Hindi & English – पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी

Pooja Items Names : सनातन हिंदू धर्म में देवी – देवताओं को बहुत सम्मान दिया जाता है और हर जाति के लोग अलग – अलग ढंग से पूजा करते हैं और वह अलग-अलग सामग्रियों का इस्तेमाल करते है, तब जाकर उनकी पूजा संपन्न हो पाती है। हिंदू सनातन धर्म में बहुत से देवी – देवता है जो सभी के लिए बहुत महत्व रखते हैं। 

हिंदू धर्म में पूजा तो सभी लोग करते हैं पूजा में इस्तेमाल होने वाली Pujan Samgri अलग-अलग प्रकार की होती है आज हम इस पेज Pooja Items Names पर पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियों की लिस्ट दे रहे हैं। 

Hindu Pujan Samgari In Hindi 

जब हिंदू समुदाय के किसी घर में पूजा होती है, हवन होता है या कोई शुभ दिन होता है। उस दिन पूजा करवाने के लिए अलग-अलग Pujan Samgari सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पहली बार पूजा कर रहे होते हैं वह अक्सर कुछ Pujan Samgari लाना भूल जाते हैं। यदि आप यह पोस्ट Pooja Items Names In Hindi  एक बार पढ़ लेते हैं तो पूजन सामग्री लाने से कभी नहीं चूकेंगे। 

Pooja Items Names In Hindi & English – पूजन सामग्री लिस्ट इन हिंदी

Pooja Items Names in HindiPooja Items Names in English
दीयाLamp
बत्ती (बाती)Wick
थालीPlate
माचिसMatchbox
घीClarified Butter
तेलOil
अगरबत्तीIncense
धूपIncense
सिंदूरVermilion
नारियलCoconut
हल्दीTurmeric
मौलीKind of a thread
चावलRice
कुमकुमSaffron
मिठाईSweets
फलFruits
कर्पूरCamphor
फूलFlowers
सुपारीBetal Nut
मिश्रीCandy
दहींCurd
तुलसीBasil Leaves
घंटीLittle Bell
चुनरीSmall mantilla of red color
गंगा जलGanges Water
कलशVase
आम का पत्तेMango Leaves
केले के पत्तेBanana Leaves
जलWater
मेहंदीHenna
चंदनSandalwood
मेवाDry fruit

Conclusion : यदि आप भी उनमे से एक है जो पहली बार पूजा करने जा रहे है और आपको पता नहीं है की Pooja में कौन-कौन सी सामग्री लगती है तो इस पेज Pooja Items Names पर पूजन सामग्री की लिस्ट देख सकते हैं और पूजा के लिए सामग्री इकठी कर सकते हैं। 

FAQs About Pooja Items Names In Hindi & English 

Q1. पूजा क्यों की जाती है ?

Ans : देवी – देवताओं को खुश करने के लिए। 

Q2. पूजा आरती थाली में क्या होता है ?

Ans :कर्पूर, रोली, कुमकुम, अक्षत, पुष्प, प्रसाद और धूप, दीप 

Q3. कपूर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

Ans : Camphor

Leave a Comment