Indian Rivers Names In Hindi & English – भारत की नदियों के नाम

Indian Rivers Names : नदियों के बारे में हमें स्कूलों में काफी कुछ पढ़ाया गया है। क्या आप जानते हैं भारत में कुल कितनी नदियां हैं और सबसे बड़ी और सबसे छोटी नदी का नाम क्या है। “नदिया” मानव के जीवन में बहुत महत्व रखती है यह सभ्यता को तो परिभाषित करती ही है साथ में प्राकृतिक के लिए भी जरूरी है आज आपको इस पेज पर भारत में मौजूद सभी बड़ी और छोटी नदियों के नाम इंग्लिश और हिंदी भाषा में पढ़ने को मिल जाएंगे 

Indian Rivers List Names” में आपको भारत की प्रचलित सभी नदियों के नाम देखने को मिल जाएंगे। 

Definition Of Rivers :

Nadiya दो प्रकार की होती है एक सदानेरी और बरसाती। बरसाती नदियां वह है जो बरसात पर निर्भर करती है और बरसात आने पर तेजी से बहती है। दूसरी नदिया जो प्राकृतिक रूप से हमेशा 12 महीने बहती रहती हैं इनका बहाव कभी कम और वर्षा के कारण तेज होता रहता है और बहुत तेज होने के कारण बाढ़ भी आ जाती है। 

प्राचीन समय से ही नदियों को बहुत महत्व दिया जाता है क्योंकि उस समय के ऋषि मुनि ज्ञान प्राप्त करने के लिए नदी के किनारे ही बैठा करते थे। 

भारत की नदियों के नाम – Indian Rivers Names In Hindi & English 

S. No.River name in EnglishRiver name in hindi
1Ganga Riverगंगा नदी
2Yamuna Riverयमुना नदी
3Saraswati Riverसरस्वती नदी
4Alaknanda Riverअलकनंदा नदी
5Betwa Riverबेतवा नदी
6Bhagirathi Riverभागीरथी नदी
7Kali riverकाली नदी
8Brahmaputra Riverब्रह्मपुत्र नदी
9Kaveri Riverकावेरी नदी
10Chambal Riverचंबल नदी
11Chenab Riverचनाब नदी
12Gandak Riverगंडक नदी
13Ghagra Riverघाघरा नदी
14Godavari Riverगोदावरी नदी
15Hooghly Riverहुगली नदी
16Jhelum Riverझेलम नदी
17Juvari Riverजुवारी नदी
18Kali Sindh Riverकाली सिंध नदी
19Kosi Riverकोसी नदी
20Koyna Riverकोयना नदी
21Krishna Riverकृष्णा नदी
22Kshipra Riverक्षिप्रा नदी
23Mahanadiमहानदी
24Manas Riverमानस नदी
25Mandovi Riverमाण्डवी नदी
26Narmada Riverनर्मदा नदी
27Periyar Riverपेरियार नदी
28Sarayu Riverसरयू नदी
29Sharavati Riverशरावती नदी
30Sindh Riverसिंद नदी
31Son Riverसोन नदी
32Sutlej Riverसतलज नदी
33Tapti Riverताप्ती नदी
34Teesta Riverतीस्ता नदी
35Tungabhadra Riverतुंगभद्रा नदी

Conclusion : प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर नदियों के बारे में पूछा जाता है यदि आप सभी नदियों के नाम जानना चाहते हैं तो यह पेज “Indian Rivers Names In Hindi & English” पर देख सकते हैं जहां पर आपको भारत की सारी नदियों के नाम पढ़ने को मिलते है। 

FAQs About Indian Rivers Names In Hindi & English :

Q1. भारत की सबसे लम्बी नदी का नाम क्या है ?

Ans : भारत की सबसे लंबी नदी “गंगा नदी” है। 

Q2. भारत की सबसे चौड़ी नदी का नाम ?

Ans : ब्रह्मपुत्र नदी 

Q3. भारत में कुल कितनी नदियां है ?

Ans : लगभग 200 नदियां 

Leave a Comment