Share Market Blogs : यदि आप समय देकर कुछ सीख लेते हैं तो वह कभी बेकार नहीं जाता वह हमेशा आपके काम आता हैं शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले उसकी बेसिक जानकारी खरीद, बेच, स्टॉक्स के बारे में थोड़ा अनुभव आपको होना चाहिए। इस अनुभव के मुताबिक आप अपने लिए एक अच्छे शेयर का चुनाव कर सकेंगे जो आपको मुनाफा दे, नहीं तो और लोगों की तरह आप भी पैसे गांव कर बैठ जाएंगे। आप
जैसे ही नए लोगों के लिए हमने भारत के सबसे अच्छे “Share Market Blogs” की सूची शेयर कर रहे हैं, जहां से आप शेयर बाजार को समझ सकेंगे और अपने लिए एक बेहतर शेयर का चुनाव कर पाएंगे।
Indian Stock Market Blogs – Learn Stock Market
इंटरनेट पर आज लाखों शेयर मार्केट के ब्लॉग मौजूद हैं आप कैसे चुनाव करेंगे कि आप के लिए सबसे अच्छे Share Market Blogs कौन-कौन से हैं आपकी सुविधा के लिए हमने “Top 10 Share Market Blogs” चुन लिये है जो आपको एक सफल निवेशक बनाने में मदद करेगी, आइए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं :
Top 10 Share Market Blogs In India – Indian Stock Market Blogs
1. Fundoo Professor By Sanjay Bakshi
Blog : FundooProfessor.com
संजय बक्शी जी इस ब्लॉग को काफी समय से चला रहे हैं, इनको Stock Market के बारे में अच्छा अनुभव है जैसा कि मैंने आपको बताया था जो चीज आप सीख लेते हैं वह आप हमेशा के काम आती है। इस अनुभव को प्राप्त करने के बाद वह लोगों को शेयर बाजार के अच्छे स्टॉक को चुनने में मदद करते हैं,
इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि शेयर बाजार काम कैसे करते हैं शेयर बाजार को समझने के लिए यह ब्लॉग आपको गाइड करता है।
2. Safal Niveshak By Vishal Khandelwal
Blog : SafalNiveshak.com
विशाल खंडेलवाल जी इस ब्लॉग को 2009 से चला रहे हैं हर महीने इनके ब्लॉग पर लाखों की संख्या में विजिटर आते हैं जो स्टॉक मार्केट को समझते हैं और अपने लिए बेहतर शेयर को चुनने के तरीकों जानते हैं, शेयर बाजार
इतना बड़ा है कि उसमे एक शेयर को चुनना और फिर अपने सभी पैसे लगा देना काफी रिस्की है जिसमें काफी लोग शिकार बन जाते हैं इससे बचने के लिए यह ब्लॉग आप फॉलो कर सकते हैं।
3. Nitin Bhatia By Nitin Bhatia
Blog : Nitin Bhatia.com
नितिन भाटिया जी अपने इस ब्लॉग पर Stocks Market, Insurance, Index Funds, Credit Scores, Business Ideas विषय पर आर्टिकल डालते हैं जो एक सफल निवेशक बनने की तैयारी में है या बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, उन्हें यह ब्लॉग पसंद आएगा।
4. Stable Investor By Dev Ashish
Blog : Stable Investor.com
इस धोखाधड़ी वाले जीवन में किसी पर विश्वास करना और अपने पैसे गवा बैठना एक बेवकूफी हो सकती है, आपने पैसा मेहनत से कमाया है उसे सही जगह पर लगाना आपका फर्ज है Investment सीखने के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा, इन्वेस्टिंग सीखने के लिए यह ब्लॉग एक अच्छी जगह है जहां से आपको स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने का तरीका बताया जाता है।
5. Dr. Vijay Malik By Vijay Malik
Blog : DrVijayMalik.com
विजय मलिक जी इस ब्लॉग को 2006 से चला रहे हैं वह एक सफल निवेशक और इन्वेस्टर है। यह ब्लॉग आपको एक सफल निवेशक बनाने में तो मदद करेगा ही साथ में अच्छे शेयर का चुनाव, उनकी खरीद, बेच, टैक्स, जैसे विषयों पर आप यहां से पढ़ सकते हैं। इनके ब्लॉग पर कई इ – बुक्स भी मौजूद है जहां से आप स्टॉक मार्केट की गाइड पा सकते हैं।
6. Shabbir By Shabbir Bhimani
Blog : Shabbir.com
शाबिर जी का यह ब्लॉग आपको मदद करेगा सही शेयर का चुनाव करने और सही समय पर खरीद, बेच की जानकारी देगा। वैसे कहा जाता है कि सही शेयर को खरीदने का कोई समय नहीं होता लेकिन इस बात पर थोड़ा समय देना होता है कि अच्छे शेयर का पता कैसे लगाया जाए ? यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस ब्लॉग पर पा सकते हैं।
7. Punjiguide By Raj Kumar
Blog : Punjiguide.com
कोई भी यह नहीं बता सकता कि शेयर मार्केट ऊपर जायेगा या नीचे ! तो ऐसे में आपका यह सवाल होगा कि कोई मुझे कैसे गाइड कर सकता है कि कौन सा शेयर अच्छा है और कौन सा बेकार। यह ब्लॉग आपको कुछ ऐसे तरीके शेयर करता है जिससे आपका रिस्क बहुत कम हो जाता है, जिससे
अधिक संभावना प्रॉफिट कमाने की ही होती है, यदि आप इन तरीकों वह जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
8. ShareMarketHindi By Deepak Kumar
Blog : ShareMarketHindi
शेयर बाजार को समझने के लिए, इन्वेस्टिंग सीखने के लिए हिंदी में आप इस ब्लॉग पर जानकारी पा सकते हैं। यहां पर आपको Stock Market, Investment, Mutual Funds, टॉपिक्स पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं, जो आपको एक अच्छा इन्वेस्टर बनाने के लिए काफी है।
9. Get Money Rich By Mani
Blog : GetMoneyRich.com
मनीष जी को इन्वेस्टिंग और शेयर बाजार के बारे में काफी अनुभव है वह अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार को समझने और अपने लिए मुनाफे वाला शेयर चुनाव करने में मदद करते हैं इस ब्लॉग पर आपको Stocks Analyze, Stock Basics, Fundamental Analysis टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे।
10. CurrencyInbox By
Blog : CurrencyInbox.com
स्टॉक मार्केट की जानकारी पाने के लिए स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए या इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप यहां से जानकारी पा सकते हैं। यह उन सभी ब्लॉग में से एक है जो उस स्टॉक मार्केट की जानकारी प्रोवाइड करता है। इस ब्लॉग पर Finance, Stock Market, Investment विषयों पर आर्टिकल कवर किए जाते हैं।
Last Words About Share Market Blogs In India :
हमने आपके साथ भारत के कुछ पॉपुलर Stock Market Blogs शेयर किये है जो आपको शेयर मार्केट के बारे में विस्तार में जानकारी देते हैं, जिससे आप बेहतर शेयर का चुनाव कर पाते हैं जो आपको मुनाफा कमा कर दे। ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीखने के लिए यह सबसे अच्छे सोर्स है।