अगर आप अपने घर या व्यवसाय कार्यालय पर सोलर का सेटअप लगाने की सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे जानना चाहिए की कौनसी कंपनी आपके लिए सही हैं जो आपको बेहतर सोलर सेटअप प्लान दे सकती हैं.
किसी भी कंपनी के बारे में जानने से पहले आपको इस चीज का ध्यान होना चाहिए की कौन सी सोलर प्रॉपर्टी आपके लिए सही होती हैं. इस लेख में आपको ऐसी 10 सोलर सेटअप कंपनी के बारे में बताया जाएगा.
भारत में वैसे तो कई सोलर कंपनी है जो अपने अपने स्तर पर एक बेहतर कंपनी हैं, पर यहा आपको 10 ऐसी सोलर कंपनी के बारे में बताया जाएगा जो वास्तव में आपके लिए सही होगी. हालांकि हम किसी को कम नहीं आंकते हैं.
#1 विक्रम सोलर कंपनी
2006 विक्रम चौधरी द्वारा बनाई गई यह भारत की सबसे अच्छी सोलर कंपनी में से एक मानी जाने वाली है. यह कंपनी सोलर प्लान सेटअप करने में सबसे पहले नंबर पर आती हैं. विक्रम सोलर लिमिटेड भारतीय सोलर कंपनी हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से सोलर Modules बनाती हैं.
Key features
- फ़रवरी 2014 में यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी सोलर मेनुफक्टुरिंग कंपनी के रूप में लिस्ट की गई.
- विक्रम सोलर की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी तक़रीबन 1.2 GW सालाना हैं.
- इस विक्रम सोलर का मुख्यालय कोलकाता हैं और इस कंपनी के देश में कई सोलर प्लांट्स हैं.
- विक्रम सोलर कंपनी ने अब तक करीब 660 Mw के सोलर प्रोजेक्ट पुरे किये हैं.
- इन सब के अलावा विक्रम सोलर ने भारत के साथ दुनिया में 1355Mw से भी अधिक के प्लांट सेटअप किये हैं.
#2 लूम सोलर
लूम सोलर कंपनी भारत में एक सोलर और ac module मेंफेक्टुरिंग कंपनी हैं. यह कंपनी सोलर सेटअप कंपनी में दूसरे नंबर पर हैं. इस कंपनी की सोलर पावर कैपेसिटी करीबन 10 MW हैं. इस कंपनी की शुरुआत करीब 2018 में हुई थी.
Key Features
- इस कंपनी का मुख्यालय फरीदाबाद में हैं.
- इस कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी.
- इस कंपनी की 10 वाट से 450 वाट की पावर कैपेसिटी हैं.
- इस कंपनी का रेवेन्यू करीबन 100 करोड़ हैं.
- इस कंपनी के भारत में 1500 से भी ज्यादा रि-सेलर हैं, जो देश में इस व्यसाय को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
#3 अडानी सोलर
यह कंपनी अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी का ही एक भाग हैं. यह कंपनी PV और EPC manufacturing का काम करती हैं. यह कंपनी रिसोर्स और लोजिस्टिक के साथ भारत की सबसे बड़ी सोलर कंपनी हैं. अडानी सोलर भारत की सबसे बड़ी और लम्बी सोलर इंटीग्रेटेड कंपनी हैं जो सोलर प्लांट्स के साथ मेनुफेक्टुरिंग के भी ऑफर देती हैं.
Key Features
- यह एक भारतीय कंपनी है और इसका कॉर्पोरेट ऑफिस गुजरात के अहमदाबाद में हैं.
- 250 MV कमीशन के प्रोजेक्ट अब तक तेयार कर दिए हैं.
- वर्तमान में 400 MV से भी ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं.
- यह भारत के सबसे जल्दी ग्रो होनें वाली कंपनी और सबसे फ़ास्ट सोलर डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी हैं.
- इस सोलर प्लांट को भारत को सबसे बड़ा सोलर प्लांट माना जाता हैं.
#4 वारी एनर्जी लिमिटेड
वारी एनर्जी वारि ग्रुप of फ्रेग्शिप की ही एक कंपनी हैं. यह वारी एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1989 में की गई हैं. इस कंपनी की वर्तमान क्षमता 2 Gw की हैं. वारी एनर्जी उन कंपनी में सबसे टॉप में शामिल हैं जो EPC की सेवाएं देती हैं. वारी एनर्जी लिमिटेड सोलर प्लांट के साथ वाटर पंप बनाने का भी कार्य करती हैं.
Key features
- इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई में हैं.
- इस कंपनी की 2 Gw तक की प्लांट पॉवर जनरेशन की क्षमता हैं.
- यह कंपनी के देश में 360 शहरों में और 68 देशों में अपनी सेवाएं देती हैं.
- देश का सबसे बड़ा सोलर पैनल प्लांट्स हैं.
#5 रेनेवसेस सोलर
यह देश के सबसे अच्छे सोलर प्लांट्स में से एक इन्तेग्रतेद manufacturing सोलर हैं जो PV module पर काम करता हैं. यह एक एनर्जी कम्पनी हैं जो ENPEE ग्रुप ऑफ़ कंपनी का एक भाग हैं. इस कंपनी के देश में 2 मुख्य प्लांट हैं जिसमे से एक हैदराबाद में और बेंगलुरु में हैं.
Key Features
- इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में हैं.
- इस कंपनी के अपने खुद के 2 अलग अलग प्लांट्स हैं जिसमे एक हैदराबाद में हैं और दूसरा बेंगलुरु में.
- यह कंपनी भी कई देशों में जैसे चीन, अमेरिका इतियादी में अपनी सेवाएं देती हैं.
#6 टाटा पावर सोलर
इस पॉवर कंपनी के बारे में कहा जाता है की यह सबसे विश्वसनीय और एकदम स्वतंत्र सोलर पावर कंपनी है. यह कंपनी अपने सोलर प्लांट्स में एक प्रकार की चेन बनाई हुई है जो पूरे देश में अपनी सोलर सेवाएं देते हैं. यह कंपनी 30 से भी ज्यादा सालो से इस क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रही हैं.
Key Features
- इस कंपनी ने अपना पहला सोलर सिस्टम 1991 में इनस्टॉल किया था.
- इस कंपनी ने अब तक करीब 425 Mw से भी ज्यादा के सोलर सेटअप कर दिए हैं .
- देश के कई बड़े बड़े उद्योगों ने इस सोलर पॉवर सिस्टम को अपने साथ बनाये रखा हैं.
#7 प्रीमायिर सोलर
यह कंपनी भी भारत की सोलर सबसे प्रसिद्ध सोलर कंपनियों में से एक हैं. इस कंपनी का मुख्य प्लान हैदराबाद में हैं जहा से विशेष तकनीक के साथ सोलर सिस्टम पर काम किया जाता है. 1995 साल में इस कंपनी ने 5 कर्मचारियों के साथ इस छोटे से सोलर प्लान की की शुरुआत की थी इस और उन समय इस कंपनी की 25 लाख की सीड कैपिटल थी.
Key Feature
- यह कंपनी विश्व के करीब 15 देशों में अपनी सोलर सेवाएं देती हैं.
- इस कंपनी को यूरोप सोलर टेस्ट इंस्टॉलेशन से quality का प्रमाण पत्र भी मिला हुआ हैं.
- भारत में भी इस कंपनी की quality अवार्ड मिला हुआ हैं.
#8 सात्विक ग्रीन सोलर एनर्जी
उत्तरी भारत की यह सबसे अच्छी सोलर कंपनी मानी जाने वाली है. सात्विक बड़े स्तर पर सोलर पैनल को बनाने और उसको मार्केट में बेचने का कार्य करती हैं. इस सोलर प्लांट की सालाना कंपनी करीब 500 MW हैं. इस कंपनी को उन कंपनियों में शामिल किया जाता हैं जो समय के साथ बदलने वाली सोलर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. यह सोलर प्लांट इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा और सुरक्षित माना जाता है.
Key Feature
- इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात राज्य में हैं.
- इस सोलर प्लांट का सिस्टम सेटअप 40Wp से 380Wp के बीच हैं जो की काफी अच्छा लगता हैं.
- कमर्शियल और इंडस्ट्रियल के लिए यह सोलर प्लांट काफी अच्छा माना जाता हैं.
#9 स्वेलेट एनर्जी
इस सोलर कंपनी को नुमेरिक सोलर कंपनी के रूप में भी जाना जाता है. यह आज के समय में सोलर प्लांट के लिए जानी जाने वाली बेहतरीन कंपनियों में से एक हैं. 35 साल से यह कंपनी देश में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इस कंपनी के प्लांट की 140 Mw की manufacturing क्षमता हैं.
Key features
- यह कंपनी टियर – 1 सोलर PV manufacturing के लिए मुख्य रूप से जानी आती हैं.
- स्वेलेट की manufacturing क्षमता करीब 140 Mw हैं.
- इस कंपनी के वर्तमान में 150 से भी अधिक बेस इंस्टॉलेशन हैं ( 150 MW ).
- इस कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है.
- स्वेलेट को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड से सोलर PV module के लिए प्रमाण पत्र भी मिला हुआ हैं.
- 35 साल के अनुभव के साथ यह कंपनी पावर प्लांट के लिए एक्सपर्ट मानी जाती हैं.
#10 EMMVEE सोलर सिस्टम
1992 में बनी यह कंपनी, मुख्य रूप से सोलर वाटर हीटर के लिए जानी जाती हैं. यह बढ़ते समय से साथ आगे बढ़ रही हैं और सोलर प्लांट में एक बेहतरीन कंपनी बनी हुई हैं. इस सोलर कंपनी के शेयर बाज़ार में काफी चर्चा में रहते हैं जो की Solaizer के नामे से जाने जाते हैं.
Key features
- यह कंपनी सोलर सेटअप के लिए भारत में ही नही वरण एशिया में भी जानी जाती हैं.
- यह ISO सर्टिफाइड कम्पनी हैं.
- यह कंपनी अपने 25 साल के अनुभव के साथ आसमान छु रही हैं.
- इस कंपनी का प्लांट 25 हजार स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है.
- इस कंपनी का मुख्यालय कर्नाटक में हैं.
- एक दावे के अनुसार इस कंपनी ने अब तक करीब 5,50,000 सोलर हीटिंग सिस्टम बेच दिए हैं, जिसका इंस्टॉलेशन एरिया करीब 6,90,000 मीटर स्क्वायर हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में आपको भारत के 10 सबसे अच्छे सोलर इंस्टॉलेशन कंपनी के बारे बताया गया है. यहां आपने जाना की भारत की सबसे अच्छी सोलर कंपनी कौन सी हैं और यह आपके लिए किस प्रकार से उपयोगी है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.
Faq
Q. सोलर प्लांट क्या होते हैं ?
Ans. एक सोलर प्लांट मुख्य रूप से चंद्रमा की रौशनी को बिजली में बदलने का एक साधन हैं.
Q. टाटा सोलर एनर्जी की स्थापना कब की गई ?
Ans. इस सोलर प्लांट की स्थापना 1991 में की गई थी.
Q. भारत की सबसे पुरानी सोलर कंपनी कौन सी हैं ?
Ans. भारत की सबसे पुरानी सोलर कंपनी टाटा सोलर कंपनी हैं.
Q. अडानी सोलर कंपनी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
Ans. इस कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय अहमदाबाद में हैं.
Q. विक्रम सोलर कंपनी के मालिक कौन हैं ?
Ans. इस कंपनी के मालिक विक्रम चौधरी हैं.