Tech Blogs In India : भारत देश में हर जगह Technology देखने को मिल रही है Technical Work काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है, जिससे काफी लोग सीखना और समझना चाहते हैं, इंटरनेट पर आज बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जो Technology से परिचित करवाते हैं, यदि आप तकनीक सीखने में रुचि रखते हैं तो हमारे द्वारा दिए जाने वाले Top 10 Tech Blogs की मदद से आप इंडिया में आने वाली तकनीक के बारे में
जानकारी पा सकते हैं, Technology के बारे में पढ़ने के लिए आपको एक वेबसाइट पर सभी जानकारी मिलना मुश्किल है, इसके लिए हम आपके सामने 10 गिने-चुने Technology Blogs List लेकर हैं जहां से आपको टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ पढ़ने को मिलेगा।
Most Popular Tech Blogs In India :
आजकल टेक्नोलॉजी कहां नहीं है, हर फील्ड में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह काम को बहुत जल्दी, सरल और एक्यूरेट तरीके से कर सकते है। जिस कारण भारत में नहीं बल्कि हर देश में इसका बड़ा अस्तित्व आता हुआ दिखाई दे रहा है, आने वाले भविष्य में टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट, कंप्यूटर, मशीन लर्निंग में बहुत अच्छा
स्कोप होगा, जो टेक्नोलॉजी में काफी रुचि रखते हैं उनके लिए टेक्नोलॉजी ब्लॉग्स सबसे अच्छे साबित होंगे, आइए जानते हैं भारत के Famous Tech Blogs कौन-कौन से हैं।
Top 10 Technology Blogs List In India
No#1. Digital Inspiration By Amit Agarwal
Blog Name : Digitalinspiration.com
Blog Description : डिजिटल इंस्पिरेशन ब्लॉग भारत का नंबर वन ब्लॉग है जिसके फाउंडर अमित अग्रवाल जी है, जो एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है वह अपने ब्लॉग पर Google Services, Software Tips & Tricks, Tutorial, आदि शेयर करते हैं, उन्हें वेबसाइट कोडिंग और एप्लीकेशन डेवलपर करने का काफी ज्ञान है आज वह डिजिटली इंटरनेट की सहायता से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
No#2. All tech buzz By Imran Udeen
Blog Name : Alltechbuzz.com
Blog Description : इस ब्लॉग को चलाने वाले इमरान उदीन जी है, जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में काफी अच्छा एक्सपीरियंस है, वह अपने एक्सपीरियंस के आधार पर लोगों को टेक्नोलॉजी सिखाने में काफी रूचि रखते हैं। इससे संबंधित वह काफी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालते रहते हैं। वह अपने ब्लॉग पर Technical, Applications, Gadgets, Social Media, Andorid विषय से संबंधित आर्टिकल डालते हैं। जिसकी सहायता से आप टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं।
No#3. 9Lessons By Shreeniwas
Blog Name : 9Lessons.com
Blog Description : इस ब्लॉग को चलाने वाले श्रीनिवास है, जो अपने ब्लॉग पर Web Technologies, Product Making Articles, Computer Programmers, JavaScript, जैसे विषयों पर आर्टिकल शेयर करते हैं इस ब्लॉग के जरिए उनका उद्देश्य है कि जो वेब टेक्नोलॉजी के बारे में गहराई से जानकारी पाना चाहते हैं या पढ़ने में रुचि रखते हैं उनके लिए यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प है, उन्होंने अपने इस ब्लॉग पर अपनी
पूरी जर्नी को शेयर किया है, जिससे काफी लोग इंस्पायरर होते हैं, क्योंकि उनकी बहुत सारी टेक्नोलॉजी वेबसाइट है जो भारत टॉप टेक ब्लॉग में शामिल है।
No#4. Tech PP By Raju
Blog Name : Techpp.com
Blog Description : Tech Reviews की बात की जाए तो इनके ब्लॉग पर 7000 से अधिक Reviews डाले गए हैं जिन से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके टेक्नोलॉजी के बारे में कितना ज्ञान होगा, उसके साथ वह अपने ब्लॉग पर How To Guides, Technology, Windows, Andorid, iPhone विषय से जुड़े आर्टिकल शेयर करते हैं, जहां
टेक्नोलॉजी को समझना काफी मुश्किल है इस ब्लॉग का यह उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी को Simplify करें ताकि अधिक लोग इसको समझ सके।
No#5. Tech lila By Raju
Blog Name : Techlila.com
Blog Description : इस ब्लॉग पर आपको Tech, Windows, Gadgets, Computer जैसे कई विषयों पर आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे, यह भारत की सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी ब्लॉग में शामिल है क्योंकि इस पर टेक्नोलॉजी को बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है, जिसे कोई बिगिनर्स आसानी से समझ सकता है,
राजेश नामसे इस ब्लॉग के फाउंडर है। जिनका उद्देश्य है कि वह लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे से जुड़े Quality Article शेयर करें, ताकि वह कुछ नया जान सके और सीख सके।
No#6. Andorid advise By Amit
Blog Name : Andoridadvise.com
Blog Description : जो लोग Andorid और टेक्नोलॉजी से संबंधित समाचार पढ़ना पसंद करते हैं और गैजेट के बारे में पढ़ना पसंद करते हैं उनके लिए यह ब्लॉग एक अच्छा Resource है, जिसके माध्यम से वह New Tech Updates के बारे में जान सकते हैं और खुद को अपडेट रख सकते हैं, अमित जी अपने इस ब्लॉग पर Andorid Reviews, Andorid
Tips & Tricks विषय से जुड़े ब्लॉग डालते हैं, आप यहां पर एंड्राइड मोबाइल, फोन ,टेबलेट, के ट्रिक्स जान सकते हैं जो आपके काफी काम आएंगी।
No#7. Save delete By Jaspal
Blog Name : Savedelete.com
Blog Description : जसपाल जी का यह ब्लॉग Technology Blog में एक अच्छे स्थान पर है, जहां पर आप टेक्नोलॉजी के बारे में ही नहीं बल्कि इंटरनेट, मोबाइल, फोन, गैजेट, रिव्यू जैसे सभी विषयों के बारे में जानकारी पा सकते हैं यह All In One ब्लॉग है, जहां आपको टेक्नोलॉजी के बारे में तो अपडेट मिलते ही हैं साथ में और भी कई विषयों के बारे में लेटेस्ट जानकारी दी जाती है।
No#8.Hellboundbloogers By Pradeep
Blog Name : Hellboundbloogers.com
Blog Description : इस ब्लॉग पर WordPress, Hosting, Tools, Social Media जैसे कई विषयों पर आर्टिकल शेयर किए जाते हैं, जो इंटरनेट पर हमेशा सैर करते रहते हैं और रूचि वाले टॉपिक्स पढ़ना पसंद करते हैं उन्हें यह ब्लॉग काफी पसंद आने वाला है,
क्योंकि यहाँ टेक्नोलॉजी के नए अपडेट शेयर किए जाते हैं, इसमें आपको फ्यूचर में आने वाले Technology के बारे में भी बताया जाता है, जिसे पढ़ने में काफी मजा आता है, इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जाए।
No#9. GuidingTech By Abhijeet Mukherjee
Blog Name : GuidingTech.com
Blog Description : अभिजीत जी इस ब्लॉग के फाउंडर है और वह अपने इस ब्लॉग पर इतने बड़े टेक मार्केट में लोगों को टेक्नोलॉजी से संबंधित गैजेट को खरीदने के लिए डिसीजन लेना सिखाते हैं। वह अपने ब्लॉग पर नए-नए सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन के बारे में रिव्यू भी देते हैं। नए Applications के बारे में पढ़ने के लिए यह Tech Blog एक अच्छा रिसोर्स है. वह ब्लॉग के साथ कई बड़े Tech चैनल भी चलाते हैं।
No#10.Next Big What By Ashish Sinha
Blog Name : NextBigWhat.com
Blog Description : जब टेक्नोलॉजी ब्लॉग की बात होती है उनमें आशीष जी शामिल ना हो ऐसा तो नहीं हो सकता, यह ब्लॉग इनका भारत का जाना माना टेक्नोलॉजी ब्लॉग है। जिस पर आपको Tech Hacks, Tips & Tricks, Gadgets Review से विषय से जुड़े आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे जिससे आप काफी कुछ नया जान सकते हैं और उन्हें अप्लाई कर सकते हैं। आशीष सिन्हा जी को इस इंडस्ट्री में 7 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।
Last Words About Tech Blogs In India
Technology एक बहुत बड़ी फील्ड में जिसमें जिसमें काफी कुछ है लेकिन सभी विषयों के बारे में एक वेबसाइट पर जानकारी मौजूद होना असंभव है इसलिए हमने आपके सामने इंडिया के “Top 10 Tech Blogs” शेयर किये है जिसकी मदद से आप New Technology के बारे में जानकारी पा सकते हैं।