राजस्थान का परिवहन मंत्री कौन है

राजस्थान जैसे बड़े राज्य में परिवहन को नियंत्रित करना वाकई में एक बड़ा काम है। परिवहन को नियंत्रित करने के लिए राज्य में अलग से परिवहन विभाग बनाये गये है। इन सभी विभागों पर निगरानी रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा परिवहन मंत्रालय को भी बनाया गया है। क्या आप जानते है की राजस्थान का परिवहन मंत्री कौन है ?

राजस्थान के परिवहन मंत्री कौन है ?

राजस्थान के परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला है। परिवहन मंत्री के साथ ही इनके पास रोड सेफ्टी का भी विभाग है और उससे जुड़े कार्यभार भी इन्ही के पास है। बृजेन्द्र ओला के बारे में और विस्तृत जानकारी के लिए 

बृजेन्द्र ओला का जीवन परिचय

राजस्थान में शेखावाटी के लोह पुरुष माने जाने वाले बृजेन्द्र ओला वर्तमान में राजस्थान सरकार की और से राजस्थान के परिवहन मंत्री है। 2017 में इनको बेस्ट MLA का अवार्ड भी दिया गया था और इसके साथ ही इनको शेखावाटी क्षेत्र में काफी माना जाता है। शेखावाटी राजस्थान के उत्तर के तीन जिलों झुंझुनू, हनुमानगढ़ और गंगानगर को मिलाकार जाना जाता है। 

मंत्री का नामबृजेन्द्र ओला
जन्म दिनांक1 जुलाई 1953
पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
वर्तमान मंत्रालयपरिवहन और रोड सेफ्टी
विधानसभाझुंझुनूं

परिवहन मंत्री के कार्य

किसी भी राज्य के परिवहन मंत्री के कुछ कार्य होते है जिन्हें उन्हें करना होता है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होता है।

  • राज्य में रोड सेफ्टी पर कार्य करना होना। 
  • राज्य में गाड़ियों का लाइसेंस और उन पर लगने वाले नंबर को मैनेज करना।
  • इसके अलावा यह राज्य में सडकों को सुधारना और उनसे जुड़े कार्य करना है। 
  • सड़कों और उन सड़कों के साथ पुलों का निर्माण करवाना। 

FAQ 

Q: बृजेन्द्र ओला किस विधानसभा से जुड़े है ?

Ans: बृजेन्द्र ओला झुंझुंनु विधानसभा से चुनाव लड़ा था। 

Q: बृजेन्द्र ओला किस विभाग के मंत्री है ?

Ans: बृजेन्द्र ओला परिवहन विभाग के मंत्री है। 

Q: बिजेंद्र ओला किस पार्टी से जुड़े है ?

Ans: बृजेन्द्र ओला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़े है। 

Leave a Comment