इस पोस्ट के द्वारा आज हम आपको U Se Shuru Hone Wale Shabd के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हिन्दी वर्णमाला में ‘उ’ चौथा वर्ण है और यह एक स्वर भी है। उ वर्ण का उच्चारण स्थान ओष्ठ है। जीभ के प्रयोग के आधार पर उ एक पश्च स्वर है, इसे संवृत स्वर की श्रेणी में रखा गया है।
LKG, UKG तथा अन्य छोटी क्लास के बच्चों तथा हिन्दी व्याकरण सीखने वाले छात्रों के लिए इस पोस्ट में हमने दो अक्षर, तीन अक्षर, चार अक्षर तथा पाँच अक्षर के 140+उ से बनने वाले शब्द बतायें हैं।
उ से शुरू होने वाले शब्द | U Se Shuru Hone Wale Shabd
दो अक्षर वाले उ से बनने वाले शब्द
उन
उस
उप
उठ
उर
उफ़
उच्च
उम्र
उग्र
उल्का
उल्टा
उर्दू
उम्दा
उक्त
उल्लू
उई
उक्थ
तीन अक्षर वाले उ से बनने वाले शब्द
उनकी
उनसे
उनका
उपेक्षा
उथल
उड़प
उधर
उड़ना
उपज
उमस
उर्वर
उभार
उम्मीद
उमंग
उपाधि
उभरे
उपाय
उद्धार
उद्यान
उपमा
उदास
उत्तर
उजाला
उद्भव
उद्यमी
उन्नत
उद्देश्य
उद्योग
उत्पत्ति
उद्दीप्त
उदण्ड
उबाल
उबर
उल्लेख
उत्कर्ष
उत्तम
उत्साह
उत्तीर्ण
उत्पन्न
उगते
उत्पाद
उन्नाव
उफान
उठना
उत्सव
उद्गम
उसर
उऋण
उकाब
उक्षाल
उखाड़
उगना
उगाही
उचक्का
उचित
उड़ीसा
उत्क्रोश
चार अक्षर वाले उ से बनने वाले शब्द
उनपर
उपकार
उकेरना
उड़ेलना
उधेड़ना
उलझन
उत्क्षेपण
उत्सर्जन
उत्प्रेरक
उकताहट
उकसाना
उपेक्षित
उपकरण
उपयोग
उपक्रम
उपचार
उपादान
उपनाम
उपनिवेश
उपभोक्ता
उपदेश
उपचय
उनतीस
उगलना
उज्जवल
उनसठ
उनचास
उपलब्ध
उपयुक्त
उपरांत
उपवन
उभरना
उबरना
उद्घोष
उपन्यास
उकठना
उकवत
उकसना
उकरांत
उखड़ना
उग्रपंथी
उग्रवादी
उचकना
उचटना
उच्चतम
उच्चारण
उच्चायोग
उच्चासन
उजागर
उजियारा
उज्जीवन
उड़नछू
उड्डयन
उढ़काना
पाँच अक्षर वाले उ से बनने वाले शब्द
उल्लेखनीय
उदाहरण
उदघाटन
उनहत्तर
उकताहट
उगालदान
उग्रशेखरा
उचक्कापन
उच्चस्तरीय
उच्चांतरीय
उच्चाभिलाषा
उच्चाधिकारी
उजड़वाना
उड़नदस्ता
उत्तमोत्तम
उ से शुरू होने वाले शब्दो के 10 वाक्य प्रयोग
उल्लेखनीय है कि पृथ्वीराज रासो चन्दबरदाई ने लिखी है।
हमें कभी भी किसी के उकसावे में नहीं आना चाहिए।
बोर्ड परीक्षओं में नकल रोकने को उड़नदस्ता बनाया जाता है।
सूरज के निकलने पर ही प्राकृतिक उजाला होता है।
किसी वस्तु का उपयोग करने वाला व्यक्ति उपभोक्ता कहलाता है।
जितने अधिक उद्योग होगें उतने ही अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।
मुझ पर एक उपकार करो कि मुझे कहीं घुमाने ले चलो।
दूध को उबाल कर रखने से वह अधिक देर तक सुरक्षित रहता है।
हमारा उद्देश्य आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचाना नही है।
अगर आप खाली बोर हो रहे हैं तो उपन्यास पढ़कर समय काट लें।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ उ से बनने वाले शब्द की जानकारी ज्ञानवर्धक और रोचक लगी होगी। इस तरह से U Se Shuru Hone Wale Shabd जानकर आप अपना शब्दकोश में कुछ शब्द बढ़ा सकते हैं।
Hey! I am Pinky Yadav, Indian Female Blogger behind Rasbhari.com
Rasbhari.com Hindi Blog पर आपको SEO, Blogging, Marketing, Android, Make Money Online से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं. Read More…(Visit Our Brands)
Great article.