Weapons Name In Hindi & English – हथियारों के नाम

Weapons Names : किसी युद्ध में या जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए कई प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे भाला । पूरे देश दुनिया में कई तरह के हथियार बनाए जाते हैं जिनके नाम आपको  पता नहीं होंगे और ना ही आपने देखे होंगे। कुछ बहुत बड़े हथियार होते हैं तो कुछ छोटे हथियार। 

आज आपको सभी हथियारों के नाम “Weapons Names List” पर जानने को मिलेंगे। 

All Weapons Names In Hindi :

हथियार दो प्रकार के होते हैं रासायनिक हथियार और जैविक हथियार। जैविक हथियार के मुकाबले रसायनिक हथियार काफी खतरनाक होते हैं जिन्हे केमिकल द्वारा तैयार किया जाता है। यह काम बहुत सूझबूझ से किया जाता है। क्योंकि इसमें काफी रिस्क होता है आज आपको यहां पर ऐसा ही कई हथियारों के नाम पढ़ने को मिलेंगे। 

Weapons Name In Hindi & English – हथियारों के नाम

  • Mace – गदा ( Gadhaa )
  • Sword – तलवार ( Thalwaar )
  • Trident – त्रिशूल ( Thrisool )
  • Spear – भाला ( Bhaalaa )
  • Carver – माँस काटने का छुरा ( Maans kaatne kaa chhuraa )
  • Sickle – हँसिया ( Hanssiyaa )
  • Pen knife – कलम ताराश ( Kalam tharaas )
  • Knife – छुरी ( Chhuree )
  • Axe – कुल्हाडी ( Kulhaadee )
  • Paper cutter – कागज ताराश ( Kaagaj tharaas )
  • Shield – ढाल ( Ddaal )
  • Bow&arrow – धनुष और तीर ( Dhhanush aur theer )
  • Pistol – पिस्तौल ( Pisthaul )
  • Machine gun – मशीन गण ( Maseen gan )
  • Musket – बन्धूक ( Bandhook )
  • Cannon – तोप ( Thop )
  • Missile – प्रक्षेपारत्र ( Prakshepaasthra )
  • Rocket – राकेट ( Raaket )
  • Tank – टैंक ( Taink )

Conclusion : अधिकतर लोगों को इन हथियारों के नाम पहली बार सुनने को मिले होंगे और शायद देखने को भी। कुछ हथियार आपने फैक्ट्री में बनते हुए देखे होंगे। क्योंकि यह हर किसी के पास नहीं होता अधिकतर हथियारों का इस्तेमाल युद्ध में ही किया जाता है। 

FAQs About Weapons Names In Hindi & English :

Q1. दो केमिकल हथियारों के नाम क्या है ?

Ans :Nerve Gas, Mustard Gas

Q2. Vehicles Weapons के उदाहरण क्या है ?

Ans :Tank, Land Mines, Naval Mines

Q3. कुल हथियार कितने प्रकार होते हैं ?

Ans : 50 से अधिक

Leave a Comment